तीन उपयाजक भाइयों का पावन पुरोहिताभिषेक समारोह सम्पन्न

- Advertisement -

झाबुआ मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर डूंगरीपाड़ा चर्च प्रांगण में तीन उपयाजक भाइयो नीलेश पिता जोसफ सिंगाडिय़ा बड़ागुढ़ा मनीष पिता मल्ला डामोर हरिनगर व दीनु पिता हूरता डामोर काकनवानी का पावन पुरोहिताभिषेक झाबुआ डायसिस के बिशप डॉ बशील भूरिया के करकमलों व उदयपुर डायसिस के बिशप डॉ देवप्रसाद गणावा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉ बसील भूरिया ने कहा कि ईश्वर ने इन तीनों भाइयों को अपने व कलीसिया के कार्यों के लिए वरदान स्वरूप चुन लिया है। वे प्रभु यीशु की शिक्षा प्रेम-दया-क्षमा और सेवा के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगें। उनके सामने कितने भी प्रलोभन आएंगे किन्तु वे आजीवन व्रत ब्रह्मचर्य आज्ञापालन और निर्धनता का पालन करते हुए। ईश्वर व मानव सेवा नि:स्वार्थ भाव से करते रहेंगे। झाबुआ डायसिस पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि अभिषेक समारोह में झाबुआ डायसिस के बिशप डॉ बसील भूरिया उदयपुर के बिशप डॉ देवप्रसाद गणावा वीजी फादर पीटर खराड़ी, झाबुआ के डीन फादर प्रताप बारिया थांदला के डीन फादर जेरोम तिर्की के अलावा उदयपुर डायसिस इंदौर व स्थानीय कुल 140 पुरोहितों व पांच हजार से अधिक समाजजन व विभिन वर्गों के लोग इस समारोह के साक्षी बने। कार्यक्रम को सफल बनाने में पल्लीपुरोहित जेरोम तिर्की सहायक फादर बसंत एक्का प्रोफेसर अरुण कटारा प्रभुदासी सिस्टर्स माउंट फोर्ट ब्रदर व सिस्टर्स व पल्ली परिषद के सदस्यों ने सहयोग दिया। राजू कटारा व उनके दल ने समारोह के दौरान सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम का संचालन फादर जामु कटारा व फादर पीटर कटारा ने किया आभार नवाभिषिक्त फादर मनीष डामोर ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
)