श्री दशा नीमा समाज झाबुआ चुनाव निर्विरोध संपन्न, मनीष नानालाल कोठारी अध्यक्ष व राकेश ओंकारलाल शाह सचिव बने
झाबुआ डेस्क। 24 दिसंबर 2023 को चारभुजा मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष नानालाल कोठारी और सचिव पद के लिए राकेश ओंकारलाल शाह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। पूर्व मे ही राजेंद्र नाथूलाल कटलाना उपाध्यक्ष, हेमेंद्र कन्हैयालाल जी शाह कोषाध्यक्ष व लोकेश कांतिलाल नानावटी सह सचिव पद पर निर्विरोध आ गये थे। राजेंद्र बद्रीलाल जी शाह व संजय मिठालाल शाह द्वारा स्वेच्छा से क्रमश अध्यक्ष व सचिव पद से अपना आवेदन पत्र वापस लिया गया।

