CM मोहन यादव का आदेश बोरी में नहीं चलता है क्या ? खुले आम मांस – मछली बिकने से उठे सवाल

May

संजय गांधी, बोरी

बोरी में खुलेआम बिक रहा मांस मटन, विक्रेता बैखोफ, प्रशासन का नही कोई डर…जब से डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री बने तब से मध्य प्रदेश में सरकार के सख्त निर्देशों का पालन करने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन लगता है कि अलीराजपुर जिले के बोरी में शासन के निर्देशों की अवहेलना करना प्रशासन ने अपना कर्तव्य समझ लिया है शायद इसीलिए ग्राम बोरी के ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।

 

आज हाट बाजार का दिन है और हर वर्ग के व्यक्ति साप्ताहिक खरीदे के लिए बाजार में निकलते हैं लेकिन बोरी के बाजार में बिक रहे खुलेआम मांस मटन से जो गंदगी एवं बदबू बाजार में बीमारियों को न्योता दे रही है, उससे डर कर आमजन साप्ताहिक खरीदी करने में हिचक रहे है ।ग्राम पंचायत यह कहकर अपने पल्ला झाड़ रही है कि दुकानदारों को हमने नोटिस देकर प्रशासन को अवगत करवा दिया है लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिलने के कारण हम अवैध रूप से चल रही इन दुकानों को हटा पाने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं।अब सवाल यह उठता है कि क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन होगा या अपनी जवाबदारियों को यूं ही एक दूसरे के कंधे पर ढोला जाएगा।