श्रीराम का मंदिर राष्ट्र की एकता को मजबूत करेगा : सुरबान गुंडिया

May

दिपेश प्रजापति, झाबुआ

सबके राम है और सबमे राम है और भगवान श्री राम का मंदिर सभी के सहयोग से बनेगा। यह राष्ट्र मंदिर कश्मीर से कन्याकुमारी और अटक से कटक तक राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा । यह बातें भाजपा मंडल अध्यक्ष देवझिरी सुरबान गुण्डिया ने कही आज शनिवार को खंड झाबुआ के गांव माकंनकुई में शिव मंदिर पर अलग अलग गांवो के बीच बोल रहे थे। बैठक की शुरुआत शिव जी पूजा कर ,भारत माता की जय के नारे के साथ भगवान श्रीराम , के जय घोष के साथ कि गई गौर तलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से प्रत्येक देश वाशियो को जोड़ने की योजना बनाई है ,लोगों को जोड़ने के साथ ही उनसे मंदिर दान लेंगे यह अबतक दुनिया का सबसे बड़ा जन जागरण होगा, इसलिए इसमें सभी सहयोग दे ,जनजाति विकास मंच खंड प्रभारी झाबुआ अलकेश मेड़ा । पवन पवित्र पावन मर्यादित मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम का जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है । यह हिन्दू जागरण का सबसे बड़ा उदाहरण है इसमें खंड झाबुआ के 131 गांव । के उसमें सभी क्षेत्रों में एक विचार के जाएंगे । उसमें से आज 10 गांव के अलग अलग ग्रामीण भाई उपस्थित हुवे । कोई भी संपर्क से ना छुटे हर हिन्दू परिवार से सहयोग राशि एकत्रित हो ऐसी शपथ दिलवाई वही इस अभियान में 10 रुपये का कूपन प्रत्येक व्यक्ति के लिए ,100 रुपये का कूपन प्रत्येक परिवार के लिए ,और 1000रुपये कि सहयोग राशि के लिए रशीदे बनाई गई है । इस दौरान तोलू डिंडोर, मानसिंह डामोर, मदन, पेमचंद ,पेमा भाबर तड़वी, धनसिंह, भुरू, कमलसिंग डामोर,कमलेश सुरेश मेड़ा हिंदू जागरण मंच ,प्रितेश मेड़ा आदि उपस्थित थे ।