श्रीमद् भागवत कथा में शेरे आर्य भूमि व विशाल जनसमुदाय ने 12 हजार मंत्र जाप कर दी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

0

राहुल राठौड़, जामली
श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शेरे आर्य भूमि पंडित कमल किशोर जी नागर ने पिछले साल 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में भारतीय सेना के सीआरपी जवानों पर अटैक किया गया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गये थे। आज प्रथम बरसी पर 14 फरवरी 2020 को भगवत कथा में पंडित नागर जी द्वारा सभी जवानों श्रद्धांजलि धर्मावलंबियों समेत अर्पित की। शेरे आर्य भूमि ने इसके पश्चात भागवत कथा आरंभ की जिसमें उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमुदाय से कहा कि आप अपने जगह पर ही ओम नमो भगवते वासुदेवाय का नाम जप कर जवानों को श्रद्धांजलि दे करीबन 12 बार मंत्र जाप किया गया । उन्होंने देश वासियों को संदेश दिया कि देश के जवानों के लिए भी राम नाम का जाप करना चाहिए ताकी उन्हें शक्ति मिलती रहे। जब राम रावण का युद्ध चल रहा था तो पूरी अयोध्या में जाप चल रहे थे ताकि मंत्र जाप की शक्ति से को शक्ति मिले। शेरे आर्य भूमि नागरजी ने कहा कि आज देश मे रहकर कुछ लोग देश के साथ सुर नही मिलाते उन्हें इन जवानों की शहादत को याद करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हनुमान जी ने अपना सीना फाड़ कर प्रभु राम व माता सीता के दर्शन करा दिए थे लेकिन आज तो मुंह से राम राम भी बोलना बंद हो गया है। वही शेरे आर्य भूमि ने कहा कि आज की स्थिति में बच्चों को मोबाइल से परहेज करना चाहिए मां बाप को उन्हें नहीं दिलाना चाहिए क्योंकि मोबाइल से बच्चों में कर्तव्यबोधता का अभाव आ रहा है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.