श्रावण सोमवार को देवझिरी में होगा अभिषेक- बटेगी प्रसादी

0

झाबुआ । भूत भावन भगवान भोलेनाथ के पावन तीर्थस्थल देवझिरी में वैकुंठवासी पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परंपरा को सतत रखते हुए उनके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा श्रावण के पवित्र माह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रथम श्रावण सोमवार 25 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के नेतृत्व में दोपहर 10.30 बजे से पंडित रमेश उपाध्याय, पण्डित जैमिनी शुक्ल, जनार्दन शुक्ल, भागवत शुक्ला, किशोर भट्ट, शैलेन्द्र पंड्या एवं गोलू द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। वही दोपहर 2.30 बजे महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया है। अग्निहोत्री परिवार ने अंचल के सभी शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार देवझिरी पधार कर श्रावण सोमवार पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें। अग्निहोत्री ने मीडिया से अपील की कि देवझिरी कार्यक्रम मे पधार करके सहयोग प्रदान करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.