शिशु की मौत के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने रतलाम-झाबुआ मार्ग पर किया चक्काजाम, डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

डॉक्टर पर लापरवाही बरतने के चलते नवजात शिशु की हुई मौत के बाद ग्रामीणों रतलाम-झाबुआ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को कृषणपाल सिंह पंवार मोर की पत्नी को सरकारी हॉस्पिटल पेटलावद में अलसुबह 3.40 बजे पर डिलेवरी हुई जो बच्चा पैदा हुआ नॉरमल डिलेवरी हुई लेकिन बच्चा लेटरिंग नही कर पा रहा था, जिसे घरवालो ने वहां के स्टॉफको बताई लेकिन ध्यान नही दिया और नॉरमल बात कह कर दिन में 12 बजे छुट्टी दे दी गई। घर ले आये उसके बाद तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर 27 अगस्त को रतलाम ले गए वहा पर डॉक्टर ने चेक किया और डॉक्टर ने बताया इसका मलद्वार ही नहीं है 28 को रतलाम से इंदौर रेफर किया जहा ऑपरेशन किया जहां ऑपरेशन के 2 घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने पेटलावद हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही बताते हुए हटाने की मांग कर रहे चक्काजाम कर दिया। इसके बाद सडक़ के दोनों ओर झाबुआ रतलाम हाइवे पर 2 किलोमीटर तक जाम हो गया। ग्रामीणों की मांग है कि यहां से लापरवाह डॉक्टर शीघ्र हटाए जाए तभी वे यहां से हटेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.