शिवगंगा झाबुआ की स्वास्थ्य में नई पहल: स्वस्थ झाबुआ – रोगी सहायता केंद्र का शुभारंभ

0

विपुल पंचाल @ झाबुआ 

आज दिनांक 18 जुलाई को झाबुआ में दिलीप गेट पर शिवगंगा के नए आयाम स्वस्थ झाबुआ – रोगी सहायता केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर शिवगंगा संस्थापक पद्मश्री महेश शर्मा, शिवगंगा कार्यकर्ता श्री राजाराम कटारा के साथ मुख्य अतिथि के रूप झाबुआ जिले के CMHO श्री जयपाल ठाकुर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में झाबुआ-आलीराजपुर के सांस्कृतिक संत पूज्य कानुराम महाराज का आशीर्वाद रहा।

इस केंद्र के माध्यम से झाबुआ के ग्रामवासियों को उपयुक्त मेडिकल सुविधाओं तक पहुँचाने में सहायता दी जाएगी। मरीजों के लिए उपयुक्त डॉक्टर से संपर्क साधकर, मरीजों को हॉस्पिटल में भी पंजीकरण व इस प्रकार के अन्य कागज़ी कामों में कार्यकर्ता सहयोग करेंगे।साथ ही मरीज के साथ आने वाले परिवार के रुकने-खाने व प्रारंभिक चिकित्सीय सलाह की सुविधा भी होगी। साथ बड़े कमरों का यह परिसर दिलीप गेट के पास ज्योति भवन के सामने है। 24 घंटे संचालित इस केंद्र पर पूरे झाबुआ जिले से लोग आ सकेंगे।

इस मौके पद्मश्री महेश शर्मा ने कहा जी झाबुआ में उत्कृष्ट डॉक्टर होते हुए भी ग्रामवासियों को जानकारी के अभाव में दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। डॉक्टरों और मरीजों में झाबुआ में उपयुक्त संवाद की भी कमी है। तो शिवगंगा प्रशिक्षण व इस केंद्र के माध्यम से सेतु का काम करेगी।
श्री राजारामजी ने एक ओर जहाँ शिवगंगा के कोरोना के दूसरी लहर में किये गए मेडिकल किट वितरण व जनजागरण अभियान के बारे में बताया वहीं उन्होंने इस बात पर भी धयान दिलाया कि झाबुआ के गाँवों में स्वास्थ्य को लेकर बड़ा दुःख है। शिवगंगा के प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शिवगंगा स्वस्थ गाँव-स्वस्थ परिवार कार्यक्रम के माध्यम पिछले पाँच वर्षों से काम कर रही है। इस वर्ष कोरोना अभियान में लगभग 1 लाख 20 हजार परिवारों के पास घर-घर जाने पर ऐसे एक केंद्र की बहुत आवश्यकता महसूस हुई।
इन्हीं बातों को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने प्रशासन की ओर से कोरोना राहत कार्यों का जिक्र किया। साथ ही कोरोना के प्रति अफवाहों को हटाने में शिवगंगा के योगदान को बहुत अहम बताया।

इस मौके पर नागपुर से झाबुआ आकर स्वास्थ्य पर काम कर रही मेडिकल की फाइनल ईयर की छात्रा धनश्री महाकालकर ने कोरोना दौरान 9उस अपनी अनुभूति साझा की। उनके साथ अन्य गाँव के लोगों ने भी अपनी अनुभूति रखी।शिवगंगा गत 5 वर्षों से झाबुआ में ‘स्वच्छ गाँव-स्वस्थ परिवार’ कार्यक्रम के माध्यम से झाबुआ को आरोग्यमय बनाने हेतु कार्य कर रही है। यह सहायता केंद्र झाबुआ के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित हर परिस्थिति में उचित सलाह व उपयुक्त चिकित्सा प्राप्त करने हेतु सहायता करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.