शासकीय खेल मैदान पर जबरन अवैध निर्माण को लेकर ग्रामीण महिला मंडल ने सौंपा ज्ञापन, अतिक्रमण नहीं हटने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
गुरुवार को ग्राम रातीमाली पारा महिला मंडल व संगठन के सदस्यों, ग्रामवासियों ने पारा खेल मैदान शासकीय चरनोई भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर एसडीएम के नाम पुलिस चौकी पर पारा में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं व ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि गुरुवार को इस मैदान पर भू माफिया जबरन कब्जा जमाकर अवैध निर्माण कर रहे हैं जिसको लेकर जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे हुए हैं इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभाग के आला अधिकारियों की सांठगांठ में यह अवैध निर्माण किया जा रहा है। गौरतलब है कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा निर्माण कार्य किए जाने को लेकर गड्ढे खोद दिए गए हैं। ग्रामीणों ने शासकीय खेल मैदान से अतिक्रमण कर्ताओं व भू माफियाओं को खदडऩे की बात कही तथा साथ ही कहा कि भू माफियाओं द्वारा इस खेल मैदान का बैजा इस्तेमाल किया जाता रहा है और भविष्य में उन्हें शासकीय खेल मैदान का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाए अन्यथा सभी ग्रामीण लामबंद होकर उग्र आंदोलन करेंगे जिससी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। इसके पूर्व ग्रामीणों ने आवेदन में मुख्यमंत्री की पारा सभा का जिक्र किया, उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सभा में कहा था कि इस खेल मैदान को औपचारिक रूप से ग्राम को सौंप देने की घोषणा की थी। ग्रामीणों द्वारा सौंपा यह ज्ञापन कलेक्टर, एसपी झाबुआ, टीआई झाबुआ, चौकी प्रभारी पारा, महिला आयोग झाबुआ को भी प्रेषित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.