शांति समिति की बैठक में एसडीएम-थाना प्रभारी ने नागरिकों को दी हिदायत

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
आगामी माह में धार्मिक आयोजनों एवं त्योहारों को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में झाबुआ एसडीएम अभय खराड़ी एवं झाबुआ तहसीलदार मधु नायक एवं कल्याणपुरा थाना प्रभारी केएल डांगी की मौजूदगी थी। आगामी धर्मिक आयोजन को लेकर वरिष्ठ नागरिकों एव नगर जनों से अधिकारियों ने जाना कि आपके द्वारा आयोजनों को बेहतर व्यवस्था के लिये क्या किया जा सकता है और आपके ही सहयोग से ये सम्भव है। वहीं एसडीएम खराड़ी ने ग्राम पंचायत सरपंच शंकर हटिला को भी निर्देशित किया कि गणेश मंडल अपने आयोजन को करे। मगर कही भी किसी प्रकार से यातायात में व्यवधान नही हो एव गणेश विसर्जन हेतु नदी किनारे एक पोखर बना कर उसे में गणेशजी की प्रतिमा विर्सजित की जाए एवं प्रकाश हेतु अगर सम्भव हो तो लाईट की व्यवस्था की जाए ओर जैन समाज के प्रतिनिधि द्वारा पर्युषण चल रहा है। उस दौरान जो मांग की है कि मांस का विक्रय प्रतिबंधित किया जाए उसके बारे में भी थाना प्रभारी डांगी को एसडीएम खराड़ी ने उचित कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए और यह भी कहा कि अभी जो युवा पीढ़ी है वो कही ना कही अपनी पुरानी परम्पराओ को भूलकर नशे की ओर आगे बढ़ रहे है उन्हें भी रोकना समझाइश देना हमारा सामाजिक दायित्व बनता है। क्योंकि हम सभीइसी समाज का हिस्सा है नशा नाश करता है। उन्होंने कहा मैं जब बीस वर्षों पहले कल्याणपुरा आया था तब ओर आज यहां बहुत बदलाव है यहां के लोग पहले से ज्यादा सहयोग की भावना रखते है है यह देखकर अच्छा लगा और में अपनी ओर से किसी प्रकार से कोई भी गरीब आमजन को परेशान नही करूंगा। मगर आप लोगो को भी जहा आप लोग अपना व्यवसाय कर रहे हो उस जगह ज्यादा सामानना फैलाये जो अतिक्रमण की शैली में आता है। यातायात व्यवस्था बनाये रखे आपका व्यवसाय रोड से अंदर जहा शासन ने आपको चिन्हित किया है वही बैठकर करे। वही तहसीदार मधु नायक ने कहा कि कोई भी गणेश मंडल बच्चो को ज्यादा पानी की गहराई वाली जगह ना जाने दे ताकि कोई हादसा नहीं हो ध्यान रखें और थाना प्रभारी डांगी ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपनी मुस्तेदी के साथ पूरी व्यवस्था को बनाये रखे। आपके द्वारा जो सुझाव दिए गए है यातायात व्यवस्था को लेकर उसे जल्द ही आपके सहयोग से लागू किया जाएगा। आप लोगो को लगे कुछ गलत हो हो रहा है आप मुझे फोन लगाए, पुलिस आपकी सेवा सहायता के लिये सदैव तत्पर रहेगी। बैठक में वरिष्ठ नागरिक, समिति के सदस्य, गणेश मंडल के साथी और पत्रकार, बड़ी संख्या में थाना क्षेत्र से नागरिक मौजूद थे। थाना प्रभारी डांगी ने कहा इतने कम समय मे मुझे यहां लोगो काअच्छा सहयोग मिल रहा में कोशिश करूंगा कि आप की समस्याओं का पूरी तरह निराकरण कर सकूं।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.