झाबुआ। भीषण गर्मी में इन दिनों शहरवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है वहीं नगरपालिका झाबुआ के जवाबदार पद पर बैठे अध्यक्ष पानी की बर्बादी करने में लगे हुए है। टूर्नामेंट करने के नाम पर आयोजनस्थल पर बेशकीमती पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है वहीं बिजली की भी चोरी की जा रहंीं है। इस कृत्य की घोर निंदा होना चाहिए एवं मामले में जवाबदारों को ध्यान देना चाहिए। यह आरोप एवं बात जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाक अध्यक्ष भूरिया ने लगाए है एवं कही है। भूरिया ने बताया कि गर्मी में एक तरफ जहां लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए दूरस्थ हैंडपंप, कुओं पर जाना पड़ रहा है वहीं नपा अध्यक्ष अपने नाम पर ट्राफी टूर्नामेंट करवाकर वाहवाही तो लूट रहे है। इसके साथ ही उनके द्वारा आयोजनस्थल पर पानी के टंैकर लगाकर कई गेलन पानी मैदान को समतलीकरण करने में बहाया जा रहा है। सारे कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में लगा रहा है और शहर की सफाई व्यवस्था ठप सी पड़ी हुई है। जगह-जगह कूड़ा-करकट एवं गंदगी के ढ़ेर लगे है। आयोजन के जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगाए है।
बिजली की कर रहे चोरी
भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि टूर्नामेंट के लिए पूरे मैदान पर स्ट्रीट पोल लगाए गए है। जिसमें विद्युत सप्लाई के लिए अस्थायी विद्युत कनेक्षन नियमानुसार विद्युत मंडल से लिए जाने की बजाय विद्युत चोरी करते हुए खंबों से डायरेक्टर लेने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह से सत्तारूढ़ पार्टी के लोग अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह कृत्य कर रहे है और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। इससे दोहरी कार्यप्रणाली उजागर होती है।
Trending
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
- ग्रामसभा में उठा नानपुर में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का मामला
- मां पीतांबर गोरक्षा समिति को सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित
- चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु 20 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल रवाना हुआ