झाबुआ। भीषण गर्मी में इन दिनों शहरवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है वहीं नगरपालिका झाबुआ के जवाबदार पद पर बैठे अध्यक्ष पानी की बर्बादी करने में लगे हुए है। टूर्नामेंट करने के नाम पर आयोजनस्थल पर बेशकीमती पानी व्यर्थ बहाया जा रहा है वहीं बिजली की भी चोरी की जा रहंीं है। इस कृत्य की घोर निंदा होना चाहिए एवं मामले में जवाबदारों को ध्यान देना चाहिए। यह आरोप एवं बात जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाक अध्यक्ष भूरिया ने लगाए है एवं कही है। भूरिया ने बताया कि गर्मी में एक तरफ जहां लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए दूरस्थ हैंडपंप, कुओं पर जाना पड़ रहा है वहीं नपा अध्यक्ष अपने नाम पर ट्राफी टूर्नामेंट करवाकर वाहवाही तो लूट रहे है। इसके साथ ही उनके द्वारा आयोजनस्थल पर पानी के टंैकर लगाकर कई गेलन पानी मैदान को समतलीकरण करने में बहाया जा रहा है। सारे कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था में लगा रहा है और शहर की सफाई व्यवस्था ठप सी पड़ी हुई है। जगह-जगह कूड़ा-करकट एवं गंदगी के ढ़ेर लगे है। आयोजन के जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग्स भी लगाए है।
बिजली की कर रहे चोरी
भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि टूर्नामेंट के लिए पूरे मैदान पर स्ट्रीट पोल लगाए गए है। जिसमें विद्युत सप्लाई के लिए अस्थायी विद्युत कनेक्षन नियमानुसार विद्युत मंडल से लिए जाने की बजाय विद्युत चोरी करते हुए खंबों से डायरेक्टर लेने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह से सत्तारूढ़ पार्टी के लोग अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह कृत्य कर रहे है और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। इससे दोहरी कार्यप्रणाली उजागर होती है।
Trending
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..