नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
शहर के मुख्य बाजार में स्थित बर्तन के प्रतिष्ठान अरिहंत ट्रेडर्स पर अब से कुछ देर पहले जीएसटी की टीम इंदौर से पहुंची है, दुकान मालिक अंचल पिता विमल कटकानी से टीम पूछताछ कर रही है। टीम सर्वेक्षण हेतु आई है या यह छापा है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। टीम अभी कुछ भी बताने से बच रही है शाम तक सारी पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। अंदर खाने की खबर यह भी है कि व्यवसायी अचल कटकानी रेत कारोबारी भी है और हो सकता है शाम तक पूछताछ के बाद और कई बड़े नाम भी इस जांच में सामने आएंगे।

Comments are closed.