झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौर की रिपोर्ट-
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झकनावदा के इन्द्रा कालोनी के वेरई माता चौपाल पर नौ दिनो तक रंगारंग गरबे चले। इस दौरान बालक-बालिकाओं द्वारा गरबे पांडाल में आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें नौ दिनों तक कन्या भोज गरबे खेलने वाली बालिकाओं करवाया गया। इसके बाद नवदुर्गा उत्सव गरबा खेलने वाले बालक बालिकाओं को इनाम वितरित किए, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे इनाम के प्रायोजक पत्रकार जितेन्द्र राठौर कार्यक्रम के अध्यक्षता कैलाश माली विशेष अतिथि के रूप में रामेश्वरजी राठौर, चौहान सा. बडवानी प्रभुजी लछेटा शंकर बर्फा, नन्दलाल देवडा आदि उपस्थित थे। इस दौरान जितेन्द्र राठौर ने कहा कि इतना अच्छा आयोजन होना बड़े गर्व की बात है। वेरई माता नव उत्सव समिति हर वर्ष ऐसा आयोजन करती रहे जिससे छोटे बालक बालिकाओं उत्साहवद्र्धन होता है। उसके बाद महाआरती उतारी गई कार्यक्रम सफल को बनाने मे आयोजन मंडल में नंदू भैया, किशोर माली, हीरालाल मेघवाल, सुरेश वकील, नितेश जादूगर, सवित्रीबैन, काली बेन, अजय अगास का योगदान रहा। कार्यक्रम संचालक हेमेन्द्रजोशी ने किया व आभार अशोक माली गोलू लोहार ने माना।
Trending
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
Next Post