झाबुआ। मरियम भक्तों ने कंधों पर माता मरियम की पालकी उठाकर और उनके आगे महिलाओं के द्वारा भक्तिमय नृत्य के साथ महागिरजाघर में किया प्रवेष। इसी के साथ हुआ मां मरियम की भक्ति का नौ दिवसीय प्रार्थनाओं का दौर। महागिरजा घर में प्रवेष के साथ शुरू की गई नौवेना प्रार्थना तत्पष्चात पवित्र मिस्सा बलिदान प्रारंभ हुआ।
