विश्व फोटोग्राफी दिवस पर निर्धन बच्चों को भोजन करवाकर वितरित किए नए कपड़े

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
आज संपूर्ण विश्व में फोटोग्राफी कला के ऊपर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जा रहा है। उसी उपलक्ष्य में आज झाबुआ जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा झाबुआ के स्थानीय रेस्टोरेंट में फुटपाथ पर झोपड़ी में रहने वाले गरीब 20 बच्चों को भोजन कराया एवं उन्हें नए कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर झाबुआ अनुविभागीय अधिकारी एलएन गर्ग भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने भी झाबुआ जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के इस कार्य की सराहना की उन्होंने कहा कि हर सामाजिक संस्थाएं अगर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करें तो समाज में निर्धन बच्चों लोगों के लिए एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन झाबुआ द्वारा पेटलावद में गरीब लोगों को फल वितरण किया तथा कोरोना काल में जिन समाजजनों ने गरीब लोगों को भोजन कराया व उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहयोग किया उन लोगों का भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। थांदला झाबुआ राणापुर सभी तहसीलों में कहीं फल वितरण किया। कहीं पौधारोपण किया मेघनगर तहसील में भी शासकीय ऑफिस में पौधारोपण किया गया इसके पश्चात जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा जिले के जिलाधीश, सोमेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता को विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में प्रतीक चिन्ह एवं गुलदस्ता देकर सौजन्य भेंट की। इस कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण जिले के फोटोग्राफर साथियों के आर्थिक सहयोग से किया गया । इस कार्यक्रम को आयोजित करने में जिलाध्यक्ष दीपक नीमा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र नायक, देवेंद्र जैन सचिव, निर्मल जैन कोषाध्यक्ष विकास बैरागी सचिव एवं आउटडोर के प्रभारी फोटोग्राफी अंकित जैन झाबुआ फोटोग्राफी एसोसिएशन के नगर प्रभारी घनश्याम भाटी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.