फोटोग्राफर सुख एवं दुख के प्रत्येक क्षण का साक्षी एवं सहभागी होता है – बी.एल.गुप्ता

May

 रितेश गुप्ता@थांदला 

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफर एसोसिएशन थांदला द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌। अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर बी एल गुप्ता ने कहा कि फोटोग्राफर हर व्यक्ति के सुख एवं दुख के क्षणों का साक्षी होने के साथ-साथ ऐसे समस्त आयोजनों सहभागी भी बनता है, हस्ती एवं मुस्कुराती तस्वीरों के साथ भावुक क्षणों को भी अपने कैमरे में कैद करता है। अवसर पर उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि जीवन के अमूल्य क्षणों को एक फोटोग्राफर यादगार बनाता है जिस कारण उस क्षण को हम जीवन पर्यंत याद रखते हैं । कहते हैं बीता हुआ कल वापस नहीं आता परंतु एक फोटोग्राफर द्वारा ली गई तस्वीरें पुरानी यादों को भी जीवंत कर देती है। जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की थांदला इकाई द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर अपने प्रकृति प्रेम को दिखाते हुए, ठेला एवं सब्जी व्यापारियों को अतिथियों एवं एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा फलालेन बेग वितरित किए। साथ ही व्यापारियों से निवेदन किया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद कर कपड़े की थैलियों का प्रयोग करें । अवसर पर एसोसिएशन के थांदला प्रभारी महेश गिरी, रितेश गुप्ता ,गोपाल प्रजापत, कुंतल डाबी, भैय्यू बृजवासी , शैंपू जैन आदि उपस्थित रहे।