‘‘विश्व जलाशय दिवस’’ पर कॉलेज में हुई निबंध, स्लोगन, पोस्टर स्पर्धा

May

झाबुआ। शहीद चंदशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ‘‘विश्व जलाशय दिवस’’ पर विद्यार्थियों में जागरुकता लाने के लिए निबंध, परिचर्चा, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एचएल अनिजवाल ने विद्यार्थियों में नदियों, तालाबों, सरोवर, जलाशयों व बारिश के जल के संरक्षण कैसे करना है, बताया गया। प्रो. अंजना ठाकुर व डॉ. गीता दुबे ने विद्यार्थियों को जल ही जीवन है एवं प्रकृति की देन है व जलस्त्रोतो को प्रदूषण मुक्त रखने की समझाइश दी। विश्व जलाशय दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका चौहान प्रथम, पिंकी ठकराव एवं प्रिया भाबोर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे एवं कुसुम जगलीवाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स्लोगन प्रतियोगिता में पंकज पालिया प्रथम व अंजली राजपूत ने द्वितीय स्थान तो परिचर्चा प्रतियोगिता में प्रियंका चौहान प्रथम, पंकज पालिया द्वितीय एवं अंजली राजपूत ने तृतीय स्थान, निबंध प्रतियोगिता में रमेश खपेड प्रथम, निधी गौर द्वितीय एवं बनेसिंह अवासिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एस सी जैन, प्रो. केसी कोठारी, प्रो. एसके शाह प्रो. रीना गणावा, प्रो. मनीषा सिसौदिया, प्रो. अंतिमबाला डावर एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

unnamed (1)