विश्व आदिवासी दिवस पर 9 को रहेगा अवकाश

0

झाबुआ। लंबे समय से झाबुआ के आदिवासी समाज द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवाासी दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय अवकाश की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिस पर कल स्थानीय प्रशासन द्वारा मांग को मानते हुए 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया गया। इस हेतु स्थानीय आदिवासी समाज जय आदिवासी युवा शक्ति व अजाक्स संघ स्थानीय शासन का आभार माना। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा पूरी दुनिया के आदिवासियों के सम्मान हेतु प्रगति व पर्यावरण में किए जा रहे कार्यो के सम्मान स्वरूप उक्त दिवस आतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। झाबुआ में खंड व जिला मुख्यालय पर भी 9 अगस्त के दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें समस्त आदिवासी समाज को बुलाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.