विदाई समारोह में बोले एमके घनघोरिया आप के अपार स्नेह और यादों को समेट कर ले जा रहा हूं

- Advertisement -

जितेंद्र राठौड़@झकनावदा

आप के अपार स्नेह और यादों को समेट कर ले जा रहा हूं।सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया ने विदाई समारोह में कहा कि ट्रांसफर शासन की प्रक्रिया है जहां भी शासन आदेश करता है वा नौकरी करना पड़ती है परंतु मेरी पूरी प्रशासनिक सेवा में पेटलावद जनपद में कार्य करना सुकून भरा रहा मुझे यहां सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों मीडिया के साथियों से लेकर मेरे कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया जिसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं जीवन में तबादले चलते रहते हैं लेकिन मैं पेटलावद से आप लोगों का स्नेह लेकर जा रहा हूं। आप लोगों ने जो मैं सम्मान किया है जिससे मैं खंडवा में भी दोगुने जोश के साथ काम कर पाऊंगा। एक अधिकारी का सेवाकाल में सबसे बड़ी गर्व की अनुभूति होती है जब विदाई होती है दुख तो होता है परंतु विदाई के वक्त जब सम्मान होता है तो गर्व होता है ।मेरा लक्ष्य रहा अंत्योदय का लाभ हर निचले व्यक्ति तक पहुंचे उसके लिए मैंने हर संभव प्रयास किए ।उक्त संबोधन पेटलावद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र कुमार घनघोरिया ने झकनावदा में अपने विदाई समारोह में कहे श्री घनघोरिया ने कहा मैं अपने दो कार्यकाल में करीब 5 वर्ष से अधिक पेटलावद में सेवाएं दी झकनावदा क्षेत्र से भी मुझे अपार स्नेह मिला जिसके लिए मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने संबोधित करते हुए कहा  घनघोरिया सर का कार्यकाल काफी शानदार रहा हम जब भी क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी काम लेकर गए तो इन्होंने बड़ी दिलचस्पी से काम किया। आप ही कमी से देवी सहित रोक लेगी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा ने कहा घनघोरियाजी काफी सुलझे हुए और एक्टिव अधिकारी है। हमारे तीर्थ स्थल सिंघेश्वर धाम के विकास को लेकर आप की भूमिका काफी सराहनीय रही जिसके लिए क्षेत्रीय जनता आपकी ऋणी रहेगी।
इस अवसर पर परीक्षित सिंह झकनावदा जनपद सदस्य संजय मांडोत फकिरचन्द्र माली राजेंद्र मिस्त्री देवेंद्र जी बेरागी सचिव संघ के अध्यक्ष तोलसिह निनामा, झकनावदा सचिव भीमसिह कटारा, नारायण सोलंकी, जितेंद्र मेडा दयाराम गवली, पप्पु मुनिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र राठौर ने किया आभार हेमेंद्र कुमार जोशी ने माना।

)