लाकडाउन को नही समझे लोग, तो जिला प्रशासन ने उठाया यह सख्त कदम; अब इस समय के बाद नही मिलेगा कुछ भी…

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता का अंदाजा लगने के बाद लोगों की जागरूकता में कमी देखी गई। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 25 मार्च तक पूरे जिले को लॉकडाउन किए जाने के आदेश का आज कोई असर नहीं देखा गया। सड़कों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन का परिचालन जारी रहा। चौक चौराहों पर लोग खतरे से बेपरवाह मटरगश्ती करते देखे गए। आज लॉकडाउन के उल्लंघन की कई स्थानों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
हालांकि दोपहर में पुलिस ने जरूर सख्ती दिखाई, लेकिन उसके बाद शाम को फिर से लोग घरो के बाहर नजर आए।
अब लॉकडाउन को लेकर प्रभावी कदम उठाए जाने की रणनीति पुलिस और प्रशासन ने तैयार की है।
जिला कलेक्टर के निर्देश है कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए आम जनता की सुविधा हेतु सब्जियों एवं फल विक्रेता अपनी अपनी दुकान सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक ही लगाएंगे। अगर 12 बजे के बाद दुकान खुली पाई गई तो दुकानदार के विरुद्ध प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अब ऐसा माना जा रहा है कल से पुलिस और प्रशासन सख्त रवैया अपनाता नजर आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.