लगातार हो रही तेज बरसात से मकान गिरा व पुलिया टूटी यातायात अवरुद्ध

0

राज सरतालिया@पारा

झाबुआ जिले में विगत दिनों से तेज बरसात हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। पारा क्षेत्र भी इस बारिश से काफी प्रभावित हुआ है बीते दिन जहां धमोई तालाब झरने का एक हिस्सा टुटने से और पिथनपुर में सिंचाई विभाग के तालाब को लेकर प्रशाशन और पिथनपुर व आसपास के ग्रामीण घबराये हुए थे। वही बीती रात ग्राम पंचायत पलासड़ी निवासी वालसिंह पिता पीदीया निनामा का मकान कल रात्रि में धराशायी हो गया।गनीमत रही कि सभी परिवार जन ओर पशुओं को पहले बाहर निकाल लिया गया।अन्यथा जनहानि हो सकती थी।पटवारी लोकेंद्र रावत ओर सरपंच सरदार सिंह डावर ने मोके पर पहुँच कर नुकसान का आकलन कर त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है। वही पारा से कालीदेवी को व्हाया धाँधलपुरा रोटला मार्ग पर बड़ा धाँधलपुरा व रातिमली के बीच सापन नदी का पुल बीच में से दो हिस्से में बट गया और नदी का पानी खेतो में जाने से कई किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की सूझ बूझ से सही समय पर आवागमन रोक दिया गया इस वजह से कोई बड़ी दुर्घटना होने बच गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.