रपट पर पानी व कीचड़ के बीच पैदल पार करने को मजबूर ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राएं, हादसे के इंतजार में जिम्मेदार

- Advertisement -

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
नगर से सटा हुआ गांव खेड़ी जो कि बरोड़ ग्राम पंचायत का हिस्सा है वहां पर बना स्टॉपडेम खेड़ी में बना हुआ बांध गुलाबी नदी में बरसात का पानी बढऩे से यहां के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। जलस्तर बढऩे से मार्ग पर पानी भर जाता है और पानी व कीचड़ के बीच लोगों को रपट से पैदल गुजरना होता है जिससे काफी दुश्वारियां होती है। इसी के साथ छोटी रपट होने से रपट के ऊपर पानी चढ़ जाने से महीनों तक यह ऐसा ही रहता है और घुटनों तक पानी व कीचड़ जमा होने से ग्रामीण मजबूूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर इस रपटे से निकलते हैं। वही स्कूली छात्र-छात्राएं भी इस रपटे को पार करते हैं जो भविष्य में गंभीर हादसे को न्योता दे रहा है। इतना सब होने के बावजूद भी अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है शायद प्रशासन किसी बड़े हादसे के होने के बाद ही जागेगा, जब किसी की जान चली जाएगी तब जाकर शायद पुलिया बनाई जाएगी? ग्रामीणों का कहना है कि जब हमारे बच्चे स्कूल जाते है तो हमें डर लगा रहता है कि कही बच्चो के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए, पर क्या करे आने जाने के लिये यही एक छोटा रास्ता है। स्कूल ओर आंगनवाड़ी सभी इसी रास्ते पर बनी हुई है हम सब प्रशासन ने विनती करते है की यहां पर आकर हमारी समस्या को देखे और इसका स्थाई समाधान करें।

)