राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन

0

झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त इकाई द्वारा गोद ग्राम चारोलीपाड़ा में आयोजित किए सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एचएल अनिजवाल, जिला संगठक रासेयो डाॅ. गीता दुबे, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जे सी सिंहा, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष महाविद्यालय स्टाॅफ का झाबुआ सांस्कृतिक विरासत भगौरिया नृत्य करते हुये स्वागत किया।

डाॅ. जे सी सिंहा ने स्वयं सेवकों में आए व्यक्तित्व निखार की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। जिला संगठक रासेयो डाॅ. गीता दुबे ने स्वयं सेवकों द्वारा गोद ग्राम चारोलीपाड़ा में किए गए। परियोजना कार्यों कें अंतर्गत तालाब गहरीकरण, हैंडपंपों की सफाई, स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकताए बौद्धिक सत्रों का आयोजनए पोस्टर, परिचर्चा, रांगोली प्रतियोगिता के आयोजन कार्योें के निर्वहन हेतु निभाई गई जिम्मेदारियों की प्रशंसा की एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का यह मंच स्वयंसेवकों में इस सकारात्मक बदलाव एवं व्यक्तित्व विकास का अनुपम उदाहरण हैं, जो विद्यार्थियों में सामाजिक कत्र्तव्यों के निर्वहन के लिये प्रेरित करता हेै।

3

संस्था प्रमुख प्राचार्य डाॅ. एचएल अनिजवाल ने कहा कि राष्ट्र स्तर पर सेवा भावना से राष्ट्र की नींव मजबूत होती हैं और युवा इसका परिचायक होते है। प्रत्येक युवा एकाग्रचित होकर अनुशासनबद्ध तरीके से ही अपने लक्ष्य को पूर्णता से प्राप्त करते हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर युवा न केवल अनुशासित होते है वरनृ अपने व्यक्तित्व का विकास भी करते है जो उनके लक्ष्य निर्धारण में महत्ती भूमिका निभाती है। शिविर के समापन अवसर पर जिला संगठक रासेयो डाॅण् गीता दुबे व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोण् रीता गणावा ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को अपनी तरफ से प्रोत्साहन देते हुए पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर स्वयं सेवक ज्योति रायपुरिया, मनीषा सांकला, हीना खान, परवीन खान, रेलम सोलंकी, दीता डावर, अतुल डावर, दिलीप निनामा, सुरपसिंह अजनार ने लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियाॅ भी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.