राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बालिका सहयोग टीम ने नवागत कलेक्टर नेहा मीना का किया वेलकम

झाबुआ डेस्क। झाबुआ जिले में पांचवीं महिला कलेक्टर के रूप में  नेहा मीना ने कार्यभार संभाला है। इस अवसर पर आयोग की टीम के द्वारा महिला इकाई एवं पुरुष इकाई ने पुष्प गुच्छ भेंटकर वेलकम किया। साथ ही सौजन्य भेंट की। 

नवागत कलेक्टर ने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत वृद्धि महिलाओं के प्रति अवेयरनेस जागरूकता नशा मुक्ति एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की बात कही। इस कार्य में आयोग की टीम से मिलकर काम करने की बात कही है निश्चित रूप से कलेक्टर की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के बाद क्षेत्र में आम जनता के लिए सहज सरलता से कार्य करने की बात कही है और जमीनी स्तर पर सभी योजनाओं को क्रियान्वित करने  के लिए आश्वस्त किया। इस क्षेत्र में आम जनता को बेहतर प्रशासन मिले शासन प्रशासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु जमीन स्तर पर कार्य करने की बात कही है। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार में महिला पालिका आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार सीनियर सिटीजन वाइस प्रेसिडेंट एमएल फुल पगारे जिला सचिव प्रदीप पंड्या तहसील अध्यक्ष बापू सिंह कटारा वरिष्ठ सदस्य पीडी रायपुरिया महिला विंग में प्रदेश सचिव  रेखा भूरिया इंदौर संभाग महासचिव सविता गुप्ता सीनियर सिटीजन जिला अध्यक्ष गोरी कटारा तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर  मीडिया प्रभारी शारदा चौहान जिला उपाध्यक्ष चंपा सीगोड़  जिला सचिव साधना सोनी दुर्गेश सोनी  दिनेश कोचरा मध्य प्रदेश कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान गुजरात राज्य प्रभारी अशोक बलसौरा विशेष रूप से उपस्थित है।

Comments are closed.