राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की प्रदेश इकाई की विचार संगोष्ठी संपन्न

0

झाबुआ। प्रति माह  होने वाली राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की विचार संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा, महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षिता भट्ट मध्य प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार, उपाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह चौहान की उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सभी अतिथियों का उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं मातृशक्ति ने फूल माला एवं पुष्प कुछ से स्वागत किया।उसके  पश्चात श्री मिश्रा  ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमें क्षेत्र में हो रहे विभिन्न दुष्कर्म अत्याचार एवं मानव अधिकारों के हनन को रोकना है साथी शिक्षा के क्षेत्र में कि हमें काम करना है,जिससे सबसे पहले हमारा परिवार शिक्षित होगा सुरक्षित होगा तो हमारा नगर सुरक्षित होगा नगर सुरक्षित होगा तो हमारे जिला सुरक्षित होगा तो प्रदेश एवं देश अपने आप सुरक्षित हो जाएगा। इस पर हमें काम करना है साथ ही मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्षा भट्ट मेम्म ने  भ्रूण हत्या महिला उत्पीड़न एवं बालक एवं बालिकाओं में भेदभाव की परिपाटी को हमें बदलना होगा और सभी के साथ एक समान व्यवहार करने का आह्वान किया और खासकर महिलाओं के उत्पीड़न को खत्म कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुरिया पेटलावद सहित कई क्षेत्र में शिक्षा पर जोर देने की बात कही एवं नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने की बात कही और जिससे  हो रही गंदगी को दूर करने की बात कही। वहीं उपाध्यक्ष चौहान ने भी कहा कि यह एक समाज सेवा का सबसे बेहतर प्लेटफार्म है और इसका बेहतर इस्तेमाल करते हुए पहले अपने आप में सुधार करने की आवश्यकता है उसके आगे हम किसी को अपना उदाहरण देकर उन्हें प्रेरित कर सकते हैं कि वह समाज की बेहतरी के लिए आगे बढ़कर काम करें कार्यक्रम को साहित्यकार श्रीफल पगारे ने भी संबोधित करते हुए आह्वान किया है कि इससे बेहतर प्लेटफार्म  मिला है  मानव सेवा करने के लिए इसमें तन मन से सेवा में लगे वही आजाद साहित्य परिषद के मुख्य संयोजक एवं वैष्णव ब्राह्मण बैरागी समाज के प्रदेश महासचिव जयंत बैरागी ने भी अपनी काव्य शैली में सुंदर इस प्लेटफार्म के बारे में बताया कि आज इस वन वनवासी अंचल में भूखे प्यासे न्याय की गुहार लगाने के लिए मजबूर वनवासियों को न्याय दिलाने के लिए यह सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जिसमें शासन की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने के लिए कार्य करने की बात कही प्रख्यात कवि ओजस्वी वक्ता निसार पठान ने भी काव्य शैली में उपस्थित मातृशक्ति एवं शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में तमाम प्रकार की विषंगतिया जन्म ले रही है उन्हें हमें दूर करना होगा अत्याचार और कुशासन को हमें समाप्त करना होगा जिसके लिए ऐसे संगठन की आवश्यकता है जो हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले और जरूरतमंद लोगों को हम उनके अधिकारों  तक पहुंचा सके कार्यक्रम का संचालन  कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा ने किया जिसमें उन्हें बताया कि जिस प्रकार एक फूल एक गुलदस्ता एक फूल एक माला नहीं बन सकती उसी प्रकार एक अकेला व्यक्ति समाज के उत्थान की एवं समाज के विस्तार की परिकल्पना नहीं कर सकता उसके लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार एव महिला बाल विकास आयोग जैसे सशक्त संगठन की आवश्यकता है और वह आज हमें मिला है हम सब मिलकर हमारे क्षेत्र में हो रही तमाम प्रकार की परेशानियों से हमारे भोले भाले वनवासियों एवं नागरिक नगर बंधुओं को न्याय दिला सकते जिसमें शिक्षा के क्षेत्र हो गया स्वास्थ्य क्षेत्र हो गया महिला उत्पीड़न भ्रूण हत्या एवं आज का युवा नशीले पदार्थों में लिप्त होता चला जा रहा है उन्हें बचाना है और एक बेहतर समाज बनाना है उसके लिए हम सभी को एक मंच पर आकर आवाज उठानी होगी अंत में कार्यक्रम का आभार महाराष्ट्र प्रदेश महिला इकाई के उपाध्यक्ष स्वाति डोले ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं इस मिशन को और आगे अंजाम तक ले जाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष धापू बेन पाटीदार प्रदेश सचिव रेखा भूरिया महिला इकाई की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा मावी मेघनगर तहसील अध्यक्ष मुन्नी मेडा रोशनी मंडोर निर्मला जिला सचिव शैलेंद्र सोनी सीनियर सिटीजन परमेश्वर रायपुरिया पेटलावद तहसील अध्यक्ष गोविंद पाटीदार ग्राम पंचायत प्रमुख पारसिह मचार झाबुआ से शंभू सिंह चौहान जावेद शाह सहित कई सदस्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.