राम नाम से गूँजा शहर, हिन्दू जागरण मंच ने निकाली भव्य शोभायात्रा

0

उमेश चौहान@कल्याणपुरा

हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य हिन्दू जागरण मंच कल्याणपुरा द्वारा नगर में भव्य कलश & शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा बाबा मकना देव मंदिर से शुरू हुई जिसमें कलश उठा कर नन्ही बालिकाए चल रही थी तो शोभायात्रा की शान पद्म श्री महेश जी शर्मा ओर साथ मे चल रहे अन्य अतिथि शोभायात्रा की शान बढा रहे थे ।

गायक कलाकार शशांक तिवारी के भक्तिमय गीतों पर झूम उठे भक्त

शोभायात्रा में गायक कलाकार शशांक तिवारी ने अपने सुमधुर भजनों पर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पुरा नगर उनके भजनों से जय श्री राम के नारों से गूंज उठा अंत मे शोभायात्रा पुराने बस स्टैंड पर पहुची जहां पर सभा हई जिसमे मुख्य अतिथियों ने सभा को सम्बोधित किया एवं समापन कर प्रसादी का वितरण किया गया ।

आयोजन को लेकर हिन्दू जागरण मंच द्वारा शिशेष तैयारी की गई थी उसी के कारण आज इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट हिन्दु जागरण मंच कल्याणपुरा द्वारा किया गया है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.