रात्रि गश्त में पुलिस ने पकड़ी 48 लाख की अवैध शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार

0

झाबुआ। 13 जनवरी की अलसुबह पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत 48 लाख रुपए आंकी गई है। 

चौकी प्रभारी मदरानी बलराम सिंगाड को रात्रि कस्बा गश्त के दौरान अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली, उन्होंने टीआई काकनवानी को तारा मण्डलोई को अवगत कराई। मंडलोई ने एसपी अगम जैन के मार्गदर्शन में टीम गठित की। टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर मय घेराबंदी की। इस दौरान तितरिया तरफ से एक ट्रक आते दिखी। फोर्स की मदद से ट्रक क्रमांक MP09.GF.6599  को रोका गया।

चालक का नाम पता पूछने पर उसने गोकुल पिता निर्भयसिंह जाति बरगुंडा(वर्मा) उम्र 28 साल निवासी खतरीखेडी इन्दौर का होना बताया। ट्रक को चैक करते ट्रक में गोवा व्हीस्की  की पेटीया भरी मिली । ड्रायवर गोकुल से शराब का लायसेंस व परमिट चेक करने पर नही मिले। । ट्रक में गोवा व्हीस्की शराब की 1399 पेटियां मिली। जिसकी किमती 48 लाख रुपए आंकी गई। जबकि ट्रक MP09.GF.6599 की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। कुल जप्त शूदा मश्रुका मय ट्रक के 63 लाख रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी गोकुल पिता निर्भयसिंह जाति बरगुंडा(वर्मा) उम्र 28 साल निवासी खतरीखेडी इन्दौर के विरूध्द अपराध क्रमांक 13/13.01.2024 धारा 34(2),36,46 आबकारी का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तारा मण्डलोई,  कार्य सउनि बलराम सिंगाड चौकी प्रभारी मदरानी, कार्य प्रआर.क्र.509 मोहन हटिला चौकी मदरानी, कार्य प्रआर.क्र.244 राजेन्द्र निनामा चौकी मदरानी का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.