राणापुर मे आवारा पशुओं का आतंक ; खतरे मे इंसानी जान

- Advertisement -

एडिटर @ झाबुआ लाईव

झाबुआ जिले के राणापुर मे सडकों पर घूमते आवारा पशुओं के चलते इंसानी जान खतरे मे नजर आती है खासकर बस स्टैंड के पास अंबेडकर प्रतिमा के पर शाम पर शाम से लेकर देर रात तक आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है ओर यही पर शहर के बडे – बुजुर्गो के साथ युवा भी जुटते है ..सांडो के अलावा आवारा गोवंशीय पशुओं के बीच लडाई के दृश्य अक्सर आम होते है जिसके चलते दुकानदारों ओर आम नागरिकों को जान माल का रिस्क बना रहता है ऐसी ही घटना रविवार रात को इसी स्थान पर घटित हुई जब खुद झाबुआ Live के निदेशक मुकेश सोनी दो आवारा पशुओं की लडाई का शिकार होकर मामूली घायल हो गये साथ ही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई .. मुकेश सोनी ने नगर परिषद पर निष्क्रियता के आरोप लगाते हुऐ कहा कि आवारा पशुओं के लिए कांजी हाउस होते हुऐ भी नगर परिषद आवारा पशुओं के लिए कुछ नही कर रही है जिससे इंसान की जान ओर हड्डीयां खतरे मे है ..उन्होंने आवारा पशुओं के मालिकों पर कारवाई की मांग भी की है ।