राज्य मार्शल आर्ट एकेडमी में हुआ युवराज का चयन

May

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
पेटलावद के बाविस्कट हेल्थ क्लब एंव जुडो कराते क्लासेस के खिलाड़ी युवराज राठौर सेमलिया का चयन राज्य मार्शल आर्ट एकेडमी टीटी नगर स्टेडियम भोपाल के लिए हुआ है। युवराज का चयन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये चार हजार बच्चों में से मात्र चार बच्चे चयनित हुआ। छोटे से गांव सेमलिया अपनी कभी मेहनत एंव अपने कोच के प्रयासों एवं सूर्यप्रतापसिंह झाबुआ के विशेष मार्गदर्शन से युवराज अब राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग भोपाल रहकर प्राप्त करेंगे एंव देश के लिए खेल मे अपना योगदान देगे।
एक बार फिर ग्रामीण अंचल की प्रतिभा ने किया नाम रोशन
युवराज पेटलावद तहसील के छोटे से गांव झकनावदा के समीपस्थ सेमलिया मे निवास करते है। एक बार फिर बडे कस्बो एंव महानगरों को पीछे छोड़ बालक ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए प्रदेश में मात्र चार खिलाडिय़ों के चयन मे स्थान बनाकर एक बार फिर सिद्ध कर दिया की ग्रामीण अंचल मे प्रतिभा का कमी नहीं है। युवराज के चयन से प्रदेश मे ग्रह गांव सेमलिया सहित जिले का नाम प्रदेश मे रोशन किया। युवराज के चयन पर सूर्यप्रतापसिंह झाबुआ, कोच आशीष कवीस्कर, आकाश चौहान पेटलावद, कुंवर भूपेन्द्रसिंह सेमलिया, घनश्याम सिंह सेमलिया, प्रदीप सिंह तारखेडी, हेमेन्द्र कुमार जोशी, दुर्गा बेन पडियार, डॉ. इन्द्रमल व्होरा, मनोहरसिंह सेमलिया, संजय कोठारी, आरबी सिंह, परिश्रित सिंह, जगपालसिंह, आयदान पटेल, महेन्द्र राठौर, श्रीराम मिस्त्री, जितेन्द्र सोलंकी आदि सहित अंचल के ग्रामीणों ने युवराज के चयन पर खुशी जाहिर कर बालक के उज्जवल भविष्य की कामना की।