राजवाड़ा चौक पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन कल

0

झाबुआ। जन्माष्टमी पर्व पर गुरूवार रात साढ़े 7 बजे से शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा चौक पर विशाल दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। शाम साढ़े 7 बजे से यहां मिमिक्री के हास्य सम्राट भोपाल निवासी दीपक राजा अपनी रचनाओं एवं हास्य व्यंग्यों के माध्यम से लोगों के गुदगुदाने का कार्य करेंगे। ठीक 9 बजे से मटकी फोड़ स्पर्धा शुरू होगी। आयोजन के एक दिन पूर्व बुधवार को दोपहर शुभ मुहूर्त में ठीक 11.11 बजे समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा ढोल-धमाकों के साथ हांडी बांधी गई। इस दौरान आलकी की पालकी,जय कन्हैयालाल की, के जयघोष लगाए गए। हांडी फोड़ में हिस्सा लेने वाली सभी टीमे अपने-अपने निर्धारित कलर कोड़ की पट्टीयां बांधकर मैदान में उतरेगी। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए पुलिस प्रशासन को सूचना देने के साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र भी इसमें अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। जन्माष्टमी पर शाम साढ़े 7 बजे से 9 बजे दीपक राजा की मिमिक्री की शानदार प्रस्तुति रहेगी। वे अपनी संगीतमय प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीतने के प्रयास करेंगे। 9 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए पंजीकृत टीमे अपने प्रवेश के क्रमानुसार एक के बाद एक टोलियां बनाकर मटकी फोडऩे की कोशिश करेंगी। टीमों का उत्साह भगवान कृष्ण के जयघोष लगाकर किया जाएगा। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए नगद एवं शिल्ड रखा गया है।
शुभ मुहूर्त में बांधी गई हांडी
बुधवार को दोपहर राजवाड़ा चौक पर रस्सी के दोनों ओर से हांडी को बांधा गया। हाड़ी में दही, पंचामृत, शहद डाला गया। पश्चात नारियल रखकर हांडी की तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ पूजन पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं जर्नादन शुक्ला द्वारा की गई। मटकी के आसपास रंग-बिरंगी पन्नियो, पुष्पमालाओं के साथ बलुंस बांधे गए। ठीक 11.11 बजे शुभ मुहूर्त देखकर ढोल-धमाकों पर कृष्णजी के जयकारों के साथ हांडी को समिति के नीरजसिंह राठौर, मनोहर मोदी, संयोजक अजय रामावत, सुधीर कुशवाह, राजेश नागर, लालसिंह चौहान, चंदरसिंह चंदेल, रविराजसिंह राठौर, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, हुक्मीचंद टेलर, दौलत गोलानी, नपा के राकेश कटारा के साथ सकल व्यापारी संघ से कमलेश पटेल, पंकज जैन मोगरा, रितेश कोठारी भल्ला आदि ने 20 फीट ऊंचाई पर पहुंचाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.