युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेडियो पर आकाशवाणी के भोपाल स्थित 14 प्राइमरी चैनल्स से सूर्य नमस्कार करने के लिए निर्देश प्राप्त हुए। प्राप्त निर्देशों के अनुसार ही शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों एवं उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।

सूर्य नमस्कार भारतीय योग परंपरा का अभिन्न अंग हैं यह विभिन्न आसन मुद्रा और प्राणायाम का वह समन्वय है जिससे शरीर के सभी अंगों उपांगो का पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार बारह स्थितियों से मिलकर बना है। सूर्य नमस्कार के एक पूर्ण चक्र में 12 स्थितियों को क्रम से दोहराया जाता है। सूर्य नमस्कार नामक यह आयाम 7 आसनों का समुच्चय है।

एसपी एवं जिला अधिकारी हुए शामिल:

जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु, एसडीएम अम्बाराम पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार जाधव, जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञानेन्द्र ओझा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी कन्नोज, जिला खेल अधिकारी हरोड, सीएमएचओ रजनी डावर एवं उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.