युवा डॉ. चतुर्वेदी ने दी नागरिकों को नसीहत : घरों में रहकर अपने जीवन को बचाकर राष्ट्रहित में कार्य करे
झाबुआ लाइव डेस्क-
जिला चिकित्सालय झाबुआ में नवीन पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ शुभम चतुर्वेदी भी अपनी सेवाएं दे रहे है। लगातार 24 घण्टे की ड्यूटी होने के कारण दिन में घर के बाहर से ही खाना खाकर वापस एक योद्धा की भांति अपने कर्तव्य पर डटे है। चर्चा में डॉ शुभम ने बताया कि मैंने अपनी शासकीय सेवा फरवरी माह में ज्वाइनिंग की, सेवा के आरंभ में ही इस प्रकार की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय सेवा करके मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वहीं डॉ. शुभम चतुर्वेदी ने लोगों से अपील की कि वे लॉकडाउन में अपने घरों में सुरक्षित रहे, घर के बाहर अनावश्यक नहीं निकले। शासन के नियमों का पालन करे तथा अपने हाथों को साबुन से तकरीबन 20 सेंकड जरूर धोए, मास्क का उपयोग करे तथा अगर घर में सैनिटाइजर हो तो हाथों पर मालिश करते रहे। वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन कर राष्ट्रहित मे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनकर इस समय कोरोना जैसी महामारी से बचे।