यहां से जाने के बाद भी जिले की बेटियों की हर संभव मदद करूंगा, जिले की बेटियां मेरी बेटियां : एसपी जैन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे बालिका सशक्तिकरण महाअभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन ने बुधवार को शासकीय कन्या विद्यालय में पहुंच स्कूल की छात्राओं को संबोधित किया। एसपी जैन ने कहा कि आज नाबालिग आयु में पढ़ाई छोडक़रए किसी के बहकावे में आकर किसी के साथ बेटियों का भाग जाना, कम उम्र में माता-पिता द्वारा अपनी बेटियों की शादी कर देना जैसी समस्याओं ने भयावह रूप धारण कर लिया है। यदि इन समस्याओं को करीब से देखे तो इनके मूल में अशिक्षा, अल्पशिक्षा ही है। अशिक्षा या अल्पशिक्षा के चलते माता-पिता दहेज-दापे के चक्कर मे अपनी बेटियों की पढ़ाई छुड़वाकर उनकी शादी कम उम्र में कर देते है। कम उम्र में शादी के कारण बेटियां कम उम्र में मां बन जाती है और कई गंभीर बीमारियों की शिकार हो जाती है और ऐसे नवजात शिशु भी कुपोषण का शिकार हो जाते है। एसपी जैन ने कम उम्र में शिक्षा छोडक़र किसी के बहकावे में आकर भागी हुई लड़कियों के बदतर होते जीवन पर बात करते हुए कहा कि कई युवक सुनहरे सपने दिखाते है बहकावे में लाइन के लिए बाइक से चक्कर लगाते है किंतु उनकी हकीकत इससे कोसों दूर है। वास्तव में ऐसे मनचलों के पास ना तो पैसा होता है ना ही मकान। कम उम्र की बालिकाओं को बहकावे में लेकर उनकी जिंदगी बिगाड़ देते है। हर बालिका को ऐसे मनचलों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें इस तरह कोई बहकाता है या स्कूल जाते आते शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताडि़त करता है तो नि:संकोच अपने माता-पिता, शिक्षक और पुलिस को इसकी शिकायत करे। पूरा प्रशासन उनके साथ है। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी बालिकाओं को कम उम्र में शादी ना करनेए कम से कम 18 वर्ष तक पढ़ाई करने की शपथ दिलवाई। पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने कहा कि सभी बेटियां मेरी स्वयं की बेटी की तरह है। मैं जिले से बाहर पदस्थ होने के बाद भी इस जिले की बेटियों के लिए हरसंभव मदद करता रहूंगा। श्री जैन ने सभी बालिकाओं को पढ़-लिख कर आत्मनिर्भर होने को प्रेरित करते हुए कहा कि अशिक्षा और आत्मनिर्भरता के कारण ही महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार होती है। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जैन, एसडीओपी एनएस रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। संस्था की छात्रा रेखाए रुखमा और मंजू ने सरस्वती आरती का गायन किया। स्वागत गीत चंचलए पायल और निशा ने प्रस्तुत किया। संस्था की छात्राओं ने अतिथियों का पुष्प हार से सम्मान किया। इस अवसर पर एसडीओपी एनएस रावत, टीआई शेरसिंह बघेल, प्राचार्य मानसिंह राजपूत, सरपंच रमेश बारिया एवं संस्था स्टॉफ उपस्थित था । संचालन प्रवीण सोनी ने किया।