मेघेश्वर महादेव मंदिर में खूब जम रहा है गरबों का रंग

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
मेघनगर अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव शंकर मंदिर पर उत्सव समिति के तत्वधान में भव्य गरबे का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि के अधयक्ष राकेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नवरात्रि महोत्सव के प्रथम दिन रोटरी क्लब अपना मेघनगर की ओर से सुर-श्री 2 गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मेघनगर थाना प्रभारी जय श्रीराम बर्डे व रोटरी क्लब के समस्त पदाधिकारी ने मां शैलपुत्री की महाआरती की गई व मां शैलपुत्री की श्रृंगार भूपेंद्र तनुज भटेवरा की ओर से किया गया व प्रथम दिवस डॉक्टर लक्ष्मीकांत सोनी, जयश्री सोनी की ओर से सभी गरबा खेलने वाली मां भक्तों को डिजाइनर साडिय़ां डिजाइनर सूट प्रभावना के रूप में वितरित किया गए। प्रथम दिन 400 महिलाओं ने गरबा खेला। इसी तारतम्य में द्वितीय दिवस मां ब्रम्हचारिणी के आयोजन में 108 दीपक की महाआरती सुशीला प्रेमसिंह भाभर एवं श्रंगार के लाभार्थी मनोहर चौरडिय़ा द्वारा किया गया साथ ही द्वतीय दिवस का पारितोषिक वितरण टिफिन के सेट जगदीश विशाल परिहार की ओर से वितरण किया गया व अल्पहार की व्यवस्था बहादुर हाडा ने की नवरात्रि महोत्सव तृतीय दिवस मां चंद्रघंटा मां की 108 दीपक की आरती के लाभार्थी नीलेश सोनी रहे। साथी तीसरा दिवस श्रृंगार के लाभार्थी सोनी परिवार द्वारा लिया गया तृतीय दिवस की इस श्रंृखला में जैन समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी, सच्चा दोस्त स्टेट हेड मनीष कुमट एवं उनके साथ पत्रकार साथी भी गरबे में उपस्थित रहे एवं भारतीय पत्रकार संघ के युवा संभागीय अध्यक्ष नीलेश भानपुरिया के साथ गरबा नृत्य का भी आनंद लिया। भक्तों की श्रखला में मेघनगर नगर परिषद के वार्ड 12 के पार्षद अनूप भंडारी, वार्ड 11 के पार्षद संतोष बबली परमार, वार्ड 5 के पार्षद मेना केवट वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद आनंदीलाल पडियार भी इस आयोजन पधारे है। उत्सव समिति के समस्त कार्यकर्ता महिला उत्सव समिति की भव्य टीम द्वारा नगर का यह ऐतिहासिक नवरात्रि महोत्सव नगर के सभी समाजसेवियों के सहयोग से एवं धर्मप्रेमी जनता के आशीर्वाद से एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उक्त आयोजन में अहमदाबाद-दाहोद (गुजरात) की संयुक्त आर्केस्ट्रा सुषमा शर्मा अहमदाबाद, धर्मेश केवट राजेश केवट तुलसी एवं बीके नागर लाइट डेकोरेशन साउंड व पाश्र्वनाथ इवेंट्स एवं सोनी टेंट हाउस द्वारा आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ-साथ मन मोह लेने वाला दृश्य मेघनगर ही नहीं आसपास के वनवासी क्षेत्र की बालिकाओं धर्म प्रेमी जनता को भी खूब भा रहा है। इस अवसर पर प्रतिदिन कई समाजसेवा सहित जिले पत्रकार साथी भी मां दुर्गा के दर्शन कर गरबे का आनंद ले रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.