मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की राशि स्वीकृत

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
2 दिन पहले तेज बारिश और आंधी के कारण कोई मकान धराशायी हो गए थे और तेज बारिश में कडक़ड़ाती बिजली पूरे अंचल में आफत बनकर आई थी तेज आंधी की वजह से मकान गिरने के अलावा जनहानि भी हुई। इस दौरान मकान गिरने और बिजली गिरने से अलग अलग हादसों में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी। अचानक आई तेज आंधी के कारण झकनावदा के समीप खिन्दाखो गांव में अचानक आई तेज आंधी के कारण कई निर्माणाधीन मकान धराशाई हो गए थे।। अपना मकान निर्माण कर रहे हैं रणजीत पिता झितरा बिलवाल निर्माणाधीन मकान दीवालतेज आंधी के कारण गिर गई जिससे रणजीत उम्र 45 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दूसरा मामला झोसर का है जहां पुनकीबाई पति सलिया मुनिया निवासी झोसर मातापाड़ा पर आकाशीय बिजली गिर गई और पुनकीबाई की मौत हो गई।
24 घंटे के भीतर आर्थिक सहायता स्वीकृत
दोनों घटनाओं में अचानक हुई मौत के बाद एसडीएम पेटलावद सीएस सोलंकी ने तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम को मौके पर भेजा और पंचनामा बनाकर कलेक्टर के समक्ष तत्काल प्रस्तुत करते हुए मृतक के वारिसों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता 24 घंटे के भीतर स्वीकृत करवाई। एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार एवं पटवारी ने प्रकरण बनाकर दिया जिसे कलेक्टोरेट भेजा गया, स्वीकृति हेतु तत्काल प्रभाव से पहुंचाया गया जहां कलेक्टर आशीष सक्सेना ने दोनों परिवार के मृतकों के वारिस को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई यह राशि मृतक के वारिस को तत्काल मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.