मिंड़किया की स्मृति में शहीद कबड्डी का आयोजन 13 से

- Advertisement -

झाबुआ। देश के सैनिकों व शहीदों के प्रति राष्ट्रभक्त देशवासियों में विशेष सम्मान होता है। इसी क्रम में नगर के राष्ट्रभक्त युवाओं की टोली द्वारा अभिनव प्रयोग करते हुए शहीद कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है। जिसे जिले के ग्राम तारखेड़ी के अमर सपूत शहीद राइफलमैन भगवानलाल मिंड़किया की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। नगर के ब्लॉक कॉलोनी मैदान पर 13 से 15 नवंबर तक आयोजित की जाने वाली इस स्पर्धा के अंतिम दिन शहीद के परिजनों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शहीद कबड्डी के आयोजनकर्ताओं ने बताया स्वतंत्रता आंदोलन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और क्रांतिकारियों के प्रेरणास्त्रोत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म तिथि और शहीद भगवानलाल मिंडकिया की शहीदी तिथि (23 जुलाई) एक ही है। बचपन से ही सेना में शामिल होकर देशसेवा का सपना संजोने वाले भगवानलाल मिंड़किया हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद एक दिन घर की खेती का अनाज बेचकर घरवालों को बिना बताए ही सेना में भर्ती हेतु चले गए। अपनी लगन और मेहनत से उन्होंने त्रिपुरा स्टेट राइफल्स पैरामिलिट्री फोर्स में प्रवेश करने में सफलता प्राप्त कर ली। उन्होंने अपनी डायरी में लिखकर अपना अदम्य साहस दर्शाया भी है कि ष् मुझे जो जिम्मेदारी इलाका दिया गया है इसके अंदर निकलने वाले दुश्मनों को मैं बर्बाद करूंगा, आखरी गोली-आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा, बिना कमांडर हुक्म से मोर्चा नहीं छोडूंगा। शहीद कबड्डी आयोजन कर्ताओं ने बताया यह आयोजन त्रिस्तरीय है। जिसमें नगरीय क्षेत्र के प्रतिभागियों के साथ ही छात्रावास के विद्यार्थी और जिले के अन्य भागों के प्रतिभागी भाग लेंगे। नगरीय क्षेत्र के 20 से अधिक दल इसमें शामिल होंगे। उन्होंने बताया आयोजन के प्रथम दिन सांस्कृतिक संस्था साजरंग द्वारा देश भक्ति गीत आधारित समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। द्वितीय दिवस आयोजन की सभी स्पर्धाएं होंगी तथा अंतिम दिन स्पर्धा के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। समापन समारोह में शहीद भगवानलाल मिंड़किया एवं नगर के सैनिक परिवारों का सम्मान किया जाएगा साथ ही स्पर्धा के विजेताओं को शहीद भगवानलाल मिंडकिया के परिजनों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इससे पूर्व प्रोजेक्टर द्वारा शहीद का परिचय देती हुई एक लघु फिल्म राष्ट्रभक्त दर्शकों को दिखाई जाएगी।