मातंगी माता का 10वां पाटोत्सव धूमधाम से मनाया

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातंगी माता का 10 वां पाटोत्सव माघ सुदी 13 पर स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्रस्थित बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में धुमधाम से मनाया गया । 20 फरवरी शनिवार को प्रातः 6 बजे से ही माताजी के अभिषेक के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात कलश स्थापना नवचंडी महायज्ञ, महाआरती एवं महाप्रसादी सहित कई घार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए । वही मातंगी महिला मंडल द्वारा गरबा प्रतियोगिता, संकल्प ग्रुप द्वारा भजन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम किये गये तथा उन्हे पुरस्कार भी दिए। जानकारी मे हर्ष भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर पद्मादेवी त्रिवेदी, भद्राबेन त्रिवेदी इन्दौर, एवं अशोक शर्मा इन्दौर जो कि पाटो त्सव के मुख्य लाभार्थी मायाबेन शर्मा इन्दौर को मातंगी ट्रस्ट द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभा का भी आयोजन किया गया तथा सभा के दोरान मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए दीपक शर्मा इन्दौर द्वारा 6 सीसी टीवी कैमरे माया बेन शर्मा द्वारा पुजारी निवास के लिए कमरे के लिए 40 हजार दिए। वही मंदिर परिसर स्थित चारों मंदिरों पर ध्वजदंड लगाने की घोषणा पद्मादेवी त्रिवेदी, मोड बा्रह्मण समाज पेटलावद, अम्बरीश त्रिवेदी झाबुआ एवं नाथुभाई ठेकेदार द्वारा प्रत्येक ने 21 हजार के मान से राशि देने की घोषणा की । इस मातंगी माता के भव्य पाटोत्सव में गुडगांव दिल्ली इन्दोर मंदसोर, दशोरा, नीमच, रतलाम, चित्ताडगढ, जयपुर, पेटलावद, रायपुरिया, मेघनगर, आदि स्थानों से पधारे समाजजनो ने माता के दरबार मे आयोजित कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
स्वागत समारोह के दौरान संकल्प ग्रुप एवं मातंगी महिला मंडल द्वारा विजयी प्रतियोगितों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए। कार्यक्रम मे योगेन्द्र भट्ट, धार, सचिव हेमेन्द्र द्विवेदी झाबुआ, आचार्य हिमांशु शुक्ला एवं जीवन भट्ट पेटलावद ने मंदिर संचालन एवं विकास के लिये अपने अपने सुझाव समाजजनों के समक्ष रखे । कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष एवं संस्था प्रमुख राकेश त्रिवेदी ने किया एवं आभार अजय रामावत ने माना