राजपूतों ने राजवाड़ा के शिखर पर लगाया 5 मीटर का ध्वज
झाबुआ। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती 7 जून को मनाई जाएगी, इसकी तैयारियों को लेकर अंतिम बैठक का आयोजन पैलेस गार्डन में किया गया। करीब-करीब तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में अनेक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया एवं तय किया गया कि इस दिन शौर्य यात्रा का आयोजन शहर में किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी लोग अपनी परंपरागत वेषभूषा में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रबंधन समिति के राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं महेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। निमंत्रण-पत्र समाजजनों को पहुंचाए जा रहे है, जिसका दायित्व युवा राजपूतों को सौंपा गया है।
धूमधाम से निकलेगी शौर्य यात्रा
समिति के रविराजसिंह राठौर एवं जितेन्द्रसिंह सिसौदिया ने बताया कि सभी राजपूत समाज 7 जून को अपनी परंपरागत वेषभूशा मेंं स्थानीय राजवाड़ा चौक पर उपस्थित होगे। जहां से शोर्ययात्रा का शुभारंभ शाम 5 बजे होगा। यात्रा शहर के मनोकामना चौराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग होते हुए पैलेस गार्डन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान ढोल-ताषे, घोड़े, बग्घी, जीप, बैंड एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ समाज का ध्वज आगे-आगे चलेगा। शौर्य यात्रा के दौरान राजपूत नवयुवक एवं सभी लोग साफे पहनकर यात्रा में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का आदमकद चित्र यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। समाजजनों ने यह भी तय किया है कि 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के लिए जीप की स्पेशल व्यवस्था विशेष सम्मान के साथ की है।
5 मीटर लंबा ध्वज लगाया राजवाड़ा चौक पर
शौर्य यात्रा के प्रभारी विक्की सांकला एवं महेन्द्र चौहान ने बताया कि राजपूतों की आन-बान-शान के प्रतीक भगवा ध्वज जिसमें उगता हुआ सूर्य विद्यमान है। ध्वज 5 मीटर का बनाया गया है, जिसे आज राजवाड़ा चौक के शिखर पर फहरा दिया गया है। यह ध्वज शहर में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव कार्यक्रम तक यह ध्वज ऐसे ही लहाराता रहेगा। 7 जून को रात्रि में उसे उतार लिया जाएगा।
नहीं होगा कार्यक्रम में मंच
महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाज के प्रतिनिधियों को इसमें विषेश रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। जिनकी बैठक व्यवस्था अलग से की जाएगी। मंच न बनाते हुए केवल डायस बनाया जाएगा, जिसमें इंदौर से पधारे रहे मुख्य वक्ता आशुतोषसिंह शेखावत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालेंगे।
बैठक में सौंपे गए दायित्व
महाराणा प्रताप जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए 11 सदस्यीय प्रबंधन समिति को पूरे कार्यक्रम का दायित्व सौंपा गया है। षौर्य यात्रा का प्रभार युवा राजपूतों को दिया गया है। भोजन प्रबंधन पार्किंग, जल, मंच सज्जा, अतिथि सत्कार एवं अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं में रविन्द्रसिंह सिसौदिया, भेरूसिंह सोलंकी, विवेकसिंह धाकरे, रामगोपाल सोनगरा, देवेन्द्रसिंह चौहान, अरविन्द सांकला, जितेन्द्र पंवार, अभिजीत बेस, गौरव सोलंकी, चिंटूभाई एवं अन्य लोगों को दायित्व सौंपे गए है।
Trending
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..
- पेटलावद में शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला के साथ 9 सालो तक आरोपी ने किया शारीरिक शोषण !
- निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक रखी गई
- कमलेश पटेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
- सहकारी संस्था को सोयाबीन तुलाई सेंटर नहीं बनाए जाने से किसानों को आ रही परेशानी
- इनोवा कार से 26 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
- जोबट विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को कोर्ट से मिली जमानत
- राजेंद्र आश्रम ट्रस्ट कट्ठीवाड़ा के 62वें वर्षगांठ कार्यक्रम में विधायक सेना महेश पटेल ने शिरकत की