मस्ती की पाठशाला का आगाज 11 मई को

0

झाबुआ। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों और उनके अभिभावकों के सामन एक समस्या रहती है कि बच्चे कहां जाएं और क्या करें, कैसे इस समय का उपयोग करे, कैसे जीवन रचनात्मकता लाई जा, तो इन सवालों का जवाब ये है कि इन गर्मियों आप कुछ नया सीखना चाहते और अपने अंदर के छुपे कलाकार लोगों के सामने लाना चाहते हैं तो झाबुआ की नवोदित संस्था लोकरंग द्वारा कला शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेकर झाबुआ की प्रतिभाएं अपने हुनर को निखार सकते है। ये शिविर 11 मई से 1 जून तक संचालित किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। संस्था लोकरंग के दीपक दोहरे के मुताबिक कला शिविर में नृत्य, नाटक, संगीत, चित्रकला और क्रॉफ्ट मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण स्थल राजगढ़ नाका स्थित होटल अंजली का हॉल रहेगा। नाट्य और डांस प्रशिक्षक आशीष के कई छात्र इंडिया गोट्स टैंलेट जैसे रियलिटी शो में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। आशीष पांडे के मुताबिक किसी न किसी तरह की प्रतिभाएं हर व्यक्ति में होती है। सही मार्गदर्शन मिलने पर वे बेहतर तरीके से खुद को प्रस्तुत कर पाते है। लोकरंग शिविर इसी तरह का प्रयास करने जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.