मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक बोर्ड झाबुआ व ग्रामीण विकास ट्रस्ट दाहोद ने की प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन-पानी-नाश्ता की की व्यवस्था

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल

करोना महामारी एवं लॉकडाउन-4.0 के चलते गुजरात एवं अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों का पिटोल बॉर्डर पर आना सतत जारी है अभी तक तो मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार के मजदूर ही आ रहे थे परंतु कल और आज उड़ीसा झारखंड एवं दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में प्रवासी मजदूरों का भी आना प्रारंभ हो गया है। यह लगता है कि गुजरात के विकास में भारत के भारत देश के सभी राज्यों के प्रवासी मजदूर काम करते हैं परंतु लॉक डाउन में गुजरात राज्य की सरकार द्वारा गुजरात में विकास करने वाले इन मजदूरों के प्रति संवेदनहीनता के कारण इन्हें पैदल साइकल मोटरसाइकिल रिक्शा टेंपो एवं अन्य वाहन से पिटोल बॉर्डर तक पहुंचना पड़ रहा है यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करते हैं प्रवासी मजदूर अपनी पीड़ा बताते हुए उन्हें आंसू आ जाते हैं। पेट्रोल बॉर्डर पर उड़ीसा के कटक 17 प्रवासी मजदूर पांच पांच हजार की साइकिल खरीद कर अहमदाबाद से पिटोल बॉर्डर तक पहुंचे उन्हें झाबुआ प्रशासन द्वारा बसों में बिठाकर मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में भेजा गया। उसके बाद यह साइकिल से कटक तक जाएंगे प्रवासी मजदूरों की पीड़ा कम नहीं हो रही है सरकारों को ट्रेन चलाकर उन्हें अपने राज्य तक भेजना चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में बरसात आंधी तूफान का दौर प्रारंभ हो जाएगा तब प्रवासी मजदूरों को और प्रशासन के लिए चुनौती होगी परंतु इन मजदूरों के प्रति हर कोई इनकी सहायता के लिए तैयार है बॉर्डर पर पिछले दिनों काफी सामाजिक संस्थाओं ने उनके लिए भोजन पानी एवं चप्पलों की व्यवस्था की वही जागो प्रशासन द्वारा भी भोजन पानी की व्यवस्था है परंतु इसके अलावा आज मध्यप्रदेश इलेक्ट्रिक बोर्ड के अधीक्षण यंत्री सुरेश चंद्र वर्मा सहायक यंत्री सुखदेव सुखदेव मंडलोई कार्यपालन यंत्री विजय सीएम बारिया कनिष्ठ यंत्री राजू सिंह बघेल एवं एचआर मैनेजर विकास पटेल वरिष्ठ अधिकारी रेखा मेडा पिटोल के लाइन मैन नीलेश बैरागी रफीक खान उपेंद्र हाडा लाल सिंह भूरिया थावरिया सहित समस्त इलेक्ट्रिक बोर्ड के स्टाफ ने सभी लोगों ने चावल की खिचड़ी बिस्किट पानी की बोतलें और नंगे पैर चलने वाले मजदूरों के लिए रोजाना चप्पलों की व्यवस्था कर उन्हें पहना रहे हैं।

गुजरात दाहोद का ग्रामीण विकास ट्रस्ट 3 दिन तक करेगा प्रवासी मजदूरों की सेवा
आज सुबह 9 बजे के दाहोद के ग्रामीण विकास ट्रस्ट के रीजनल प्रोग्राम मैनेजर एम एस राठौड़ एवं रीजनल मैनेजर मुकेश खतेडीया द्वारा पिटोल बॉर्डर पर 4 हजार स्वल्पाहार के पैकेट 4 मास्क किचन 4 हजार पानी की बोतलों का वितरण चालू किया ग्रामीण विकास ट्रस्ट के रीजनल प्रोग्राम मैनेजर एमएस राठौड़ ने बताया कि दाहोद कलेक्टर विजय खराड़ी के निर्देश के अनुसार हम अगले 2 दिन तक रोजाना चार चार हजार पानी की बोतल चार हजार मास्क चार हजार नाश्ते के पैकेट कुल 12000 का वितरण करेंगे सच्चे अर्थों में तो यही पीडि़त मानवता की सच्ची मानव सेवा है नर सेवा ही नारायण सेवा है ग्रामीण विकास ट्रस्ट के इस कार्य को प्रवासी मजदूरों ने तो सराहा सराहा परन्तु पिटोल नगर के युवा टीम जो पहले ही समाज सेवा कर रही है उन्होंने भी उनका धन्यवाद अदा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.