भ्रामक अफवाहों से रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण भयभीत

0

भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल

जहां संपूर्ण देश करो ना महामारी से लड़ रहा है ।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के झाबुआ अलीराजपुर एवं गुजरात के दाहोद जिलों में अफवाहों ने ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों का रात्रि में जीना बेहाल कर दिया है। विगत 2 दिनों से रात्रि में आठ से संपूर्ण रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग अफवाहों से करीब 200 गांव में लोग दहशत जदा है। ग्रामीणों में इस प्रकार की अफवाहें फैल रही है कि पड़ोसी राज्य गुजरात के दाहोद जिले में कतवारा, चंदवाना,बोरखेड़ा सहित सैकड़ों गांव में आईसर ट्रक पिकअप गाड़ी तूफान गाड़ी में गाड़ियों में भरकर लुटेरे कोई कहता आतंकवादी कोई कहता है किडनी चोर कोई कहता है चोर हैं तो कोई कहता जमाती लोग वायरस फैलाने के लिए घूम रहे हैं। इस प्रकार की अफवाह 1 मिनट में सोशल मीडिया के माध्यम से सैकड़ों गांवों में फैल जाती है। वहीं ग्रामीण अपने रिश्तेदारों से आपसी वार्तालाप कर और माहौल खराब कर रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण राज रात भर जाग कर अपनी और अपने जान-माल की सुरक्षा कर रहे हैं जबकि झाबुआ अलीराजपुर के सभी थाना क्षेत्रों चौकियों में कहीं भी किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई कि चोर लुटेरों द्वारा किसी को चोट पहुंची हो और किसी को अस्पताल लाया गया हो ऐसा मामला कहीं भी नहीं आया परंतु अफवाह रोज चल रही है। वर्तमान में कोई घटना नहीं घटी तो भी केवल अफवाह से कोई ग्रामीण रात्रि में अपने काम से भी बाहर निकलेंगे तो जनता उसे चोर लुटेरा समझकर हमला करेगी जिससे जनहानि होने की संभावना है इससे जनता को जागरूक करना जरूरी है।

पुलिस कर रही है जनता को अफवाह पर ध्यान न देने की अपील

आज दोपहर 12 बजे से झाबुआ के एडिशनल एसपी विजय डावर एवं निरीक्षक दिनेश शर्मा अपने वाहन में माइक के द्वारा पिटोल क्षेत्र एवं आसपास के गांव-गांव जाकर मुनादी कर समझा रहे हैं कि हम करो ना की बीमारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी अफवाह फैला कर हमें इकट्ठा होने पर मजबूर कर रहे हैं परंतु हमें इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है और दूरी बनाकर अलग-अलग रहना है जिससे हम यह बीमारी हमने या हमारे परिवार में किसी को यह बीमारी फेले नहीं।क्योंकि यह बीमारी आपस में चिपकने से होती है और पुलिस के लिए इन अफवाहों से लोगों को इकट्ठा नहीं होने देना यह भी एक चुनौती है । एडिशनल एसपी विजय डावर ने बताया कि रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में जो वाहन घूम रहे हैं जैसे चार तूफान टवेरा के अलावा अन्य वाहन घूम रहे हैं  वह हमारे पुलिस के वाहन है जो आपकी सुरक्षा के लिए घूम रहे हैं । हमारे पुलिस वाहन गांव में घूम रहे हैं और सबको सचेत कर रहे हैं आप लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर पर ध्यान ना दें। वहीं यहां झाबुआ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किसी भी गांव जैसे रंमभापुर भगोर राणापुर कुंदनपुर पिटोल आदि सैकड़ों गांव में अफवाह से दशहत फेली। वही एडिशनल एसपी साहब विजय डावर ने कहा कि सोशल मीडिया पर ध्यान रखा जा रहा है जिसमें कोई भी ऐसी झूठी अफवाहें फैला आएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी जिससे हाइ कोर्ट द्वारा भी जमानत नहीं होगी पूर्व में भी घुघरी गांव की घटना को उन्होंने बताया एवं धार की भी घटना को ग्रामीणों के समझाया और बताया जिससे ग्रामीणों को समझ में आया कि यह झूठी अफवाहों से हमें बच के रहना है।

 

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.