कोरोना संक्रमण को लेकर एक्टिव ग्राम पंचायत; सरपंच ने स्वयं किया सेनिटाइजर का छिड़काव

May

रायपुरिया लवेश @रायपुरिया

कोरोना के सक्रमण को लेकर जहा शासन-प्रशासन सक्रिय है । वही ग्राम पंचायत रायपुरिया भी ग्राम में कोरोना से बचाव के लिए काम कर रही है । गोरतलब है सरपंच सुखराम मेड़ा उपसरपंच महेंद्र लाला सचिव तोलसिंह निनामा,सहायक सचिव राजेन्द्र सालवी के द्वारा ग्राम में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रयास किए जा रहे हे ग्राम में अब तक फॉगिंग से कीटनाशक केमिकल का छिड़काव किया गया पूरे ग्राम में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा चुका है । रविवार को ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा ने ग्राम पंचायत भवन से सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू किया ।यह कार्य पूरे ग्राम में जारी रहेगा। लोक डाउन के समय जहा बड़े बड़े नगर महानगर सील है और जिले में सेनेटाइजर की कमी है इस परिस्थिति में सेनेटाइजर बुलवाया जाकर छिड़काव किया जा रहा है ।