झाबुआ लाइव के लिए पारा से राजा सरतालिया की रिपोर्ट-
नगर के मांगलिक भवन में पूर्व सांसद स्व. दिलीपसिंह भूरिया की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान झाबुआ आ रहे हैं। इस संबंद में विधायक निर्मला भूरिया के मार्गदर्शन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सरंपचो के साथ कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को हुई। बैठक में पारा क्षेत्र से अपने स्व नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए अधिक से अधिक लोगो और कार्यकर्ताओं को ले जाने के संबंध में चर्चा की गई। भाजपा युवा नेता शुभम सोनी ने बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत विधायक से कचरा गाड़ी उपलब्ध करवाने के संबंध में कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया, इस मांग पर सुश्री निर्मला भूरिया ने कचरा गाड़ी शीघ्र ही देने का आश्वासन दिया। मीडिया प्रभारी राजा सरतालिया ने बताया कि बैठक बड़ी संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ पारा मंडल भाजपा अध्यक्ष औंकारसिंह डामोर, मंडल महामंत्री अमृत राठौड़ एवं दिलीप किराड़े, जिला मंत्री दिलीप डावर, चेनसिंह बारिया, सज्जनसिंह अमलियार, शुभम् सोनी, मुकेश गोयल, पलाश कोठारी, मंडल उपाध्यक्ष किशोर भाभर, बसंत भाई, गुमान भाई, भंगड़ा भाई तथा क्षेत्र के कई सरपंच उपस्थित थे। बैठक कार्यक्रम का संचालन अमृत राठौड़ ने किया।
Trending
- झाबुआ में होगा ब्रह्म ज्ञान आत्म कल्याण शिविर, आमंत्रण पत्रिका का विमोचन, घर-घर जाकर देंगे कार्यक्रम का न्योता
- मिशन डी-3 को लेकर समाज सुधार की बड़ी बैठक, डीजे-दारू-दहेज के खिलाफ जागरण का आह्वान
- चंद्रशेखर आज़ाद नगर में रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा
- स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो अमेरिका में दिया गया भाषण व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिया गया संदेश सुनाया
- जयपुर युवा संसद में थांदला के यश राठौड़ ने बढ़ाया जिले का मान, क्षेत्र का नाम किया रोशन
- जात-पात से ऊपर उठकर काम करना पड़ेगा तभी हिंदू समाज एकजुट होगा : भीमा डामोर
- मेघनगर : हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, सामाजिक समरसता और एकजुटता का दिया संदेश
- सिंचाई के लिए बोरी बंधान कर जल संग्रह किया
- 2 दिन से लापता युवक की नदी में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
- बिना पानी के बिल की मार, चंद्रशेखर आज़ाद नगर में जनता बेहाल