भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से संचालित होने वाली पार्टी : संगीता सोनी

0

7 jhggझाबुआ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 48वीं पुण्यतिथि को हम सभी निर्लिप्त भाव से समर्पण दिवस के रुप में मना रहे हैं। पूरे देश में एक साथ भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित होकर भाजपा संगठन के संचालन के लिये अपनी और से आजीवन सहयोग निधि में आर्थिक सहयोग राशि समर्पित कर रहे हैं। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानवतावाद का उद्देश्य ही अन्तिम छोर तक रहने वाले व्यक्ति तक अधिक से अधिक सेवा भावना से कार्य करके उसके उत्थान के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करना ही हमारी पार्टी का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में इसी भावना को लेकर कार्य कर रहे है वही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का लक्ष्य भी इसी भावना से प्रेरित होकर अन्तिम झोपडी तक अन्त्योदय के माध्यम से लाभान्वित करने के लिये योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है । हम सभी सौभाग्यशाली है कि अपने दल के लिये हम सभी सहयोग कर रहे है । भाजपा ही देश की एक मात्र ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो कार्यकर्ताओं के सहयोग से संचालित हो रही है अन्य राजनैतिक दलों में ऐसा कहीं भी नही दिखाई देगा ।भाजपा को सशक्त बनाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर तथा मतभेद एवं मनभेद भुलाकरएक सच्चे सिपाही की तरह अपने कर्तव्यों को निर्वाह करना है। आज एकत्रित सहयोग निधि से पाटी संगठन की गतिविधियों एवं कार्यालयों की व्यवस्था का संचालन होता है और हर कार्यकर्ता का इसमें सहयोग है। उक्त बात भारतीय जनता पार्टी गा्रमीण मंडल की समर्पण दिवस पर आयोजित बैठक में मुख्य वक्ता भाजपा नेत्री संगीता सोनी ने कहीं।
ग्रामीण मंडल झाबुआ द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में समर्पण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, ओपी राय, मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया,सहयोग निधि मंडल प्रभारी बहादुर हटिला, मंगीलाल भूरिया, मेजिया कटारा, दिनेश मेवाड, बलवन मेडा सहित बडी संख्या में गा्रमीण मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण के साथ समर्पण दिवस पर सहयोगनिधि एकत्रिकरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें कलश में सभी ने सहयोगनिधि समर्पित की।
पार्टी के लिए रहे समर्पित : भावसार
ग्रामीण मंडल से 60 हजार की राशि एकत्रित की गई। इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष दौलत भावसार ने अपने संबोधन में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रमों मे भाग लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि एकात्म मानवतावाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के बताये मार्ग पर जन-जन की सेवा में भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है। भावसार ने आगे कहा कि पार्टी संगठन को चलाने के लिये धन की आवश्यकता होती है। भाजपा हमारा परिवार है और हम केवल अपने भाजपा परिवार वाले से ही पैसा लेकर संगठन चलाते हैं। उन्होंने पार्टी के लिये समर्पण निधि में सहयोग प्रदान करने का आव्हान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को समय का भी पार्टी के लिये समर्पण करने का आव्हान किया। भाजपा त्याग तपस्या व बलिदान से बना दल है इसलिए निष्ठाभाव से हरेक को समर्पण करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.