भागवत कथा में उमड़ रहा भक्तों जनसैलाब

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
समीप गांव मानपुर में सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंडित पवन शर्मा द्वारा बताया गया की दुनिया एक रंगमंच है सभी अपने किरदार निभा रहे है कोई पिता बना है तो कोई मां बनी है दुनिया में आए हो अहंकार मत करो सदा दूसरे की भलाई करो व प्रभु की भक्ति करा करो। साथ ही बताया गया कि जहां भी दान करने का अवसर मिला दान करे सब कुछ हमे भगवान ने ही दिया है हमारा कुछ नहीं है। इसलिए गरीब की मदद करे दान भी ऐसी जगह दो जहां दान करने जैसा लगे ऐसी जगह दान न दे जहा दान का पैसा तिजोरी में ही पड़ा रहे कथा के दौरान कृष्ण के भजन पर कथा पंडाल में उपस्थित सभी लोग झूम उठे।
धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन आज कृष्ण जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। छोटे से बालक को कृष्ण बनाया गया व कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया गया कृष्ण कन्हैयालाल की जय से कथा पंडाल गूंज उठा सभी भक्त झूम उठे व कन्हैया का जन्मदिन मनाया भागवत कथा में सैकड़ों की संख्या भक्त जन शामिल हुए कथा में ग्राम मानपुर व आसपास के गांव थांदला, परवलिया, उदयपुरिया, खान्दान, रूपगढ़, दौलतपुरा आदि जगह के श्रद्धालु भागवत कथा में शामिल हो रहे है। भागवत कथा बाबा हरकदास महाराज के सानिध्य में हो रही है कथा में सहयोगी सरपंच बालू खडिय़ा, बदा खडिय़ा, बंशीलाल पाटीदार, शैतान मुणिया, विष्णुराम भुत, अर्जुन भुत, तोलिया खडिय़ा समस्त मानपुर ग्रामवासी व गायत्री परिवार का सहयोग भागवत कथा के आयोजन में मिल रहा है। भागवत कथा के चौथे दिन कथा पश्चात महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.