भव्य नवदुर्गा महोत्सव व चल समारोह को लेकर बनाई रूपरेखा

0

झाबुआ। आगामी नवरात्री उत्सव को परम्परागत तरीके से मनाए जाने के लिए राजगढ़ नाका मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक महर्षि स्कूल परिसर म आयोजित की गई जिसमें 1 अक्टूबर को नगर के गौरव के रूप में स्थापित हो चुकी विशाल चल समारोह को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश अजनार, अशोक त्रिवेदी, संजय शाह जयदेव दवांडे, संजय सोनी, बहादुर हटिला, राकेश शर्मा, मेजिया कटारा मुकुल सक्सेना, हरू भूरिया, मनीष कानूनगो, अर्जुन चौहान, इरशाद कुरैशी, सईदुल्लाखान, नरेन्द्र पंवार, सौरभा जायसवाल, राकेश रमार, अतिक भाबर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर शैलेष दुबे ने नगर की परंपरा बन चुके इस विशाल नवदुर्गा चल समारोह के लिए कार्यकर्ताओं के बीच कार्य विभाजन के बारे में जानकारी देते हुए पूरे नगर के सभी समाजों की सहभागिता के बारे मे विस्तार से बताते हुए इसे प्रदेश के यादगार पर्व के रूप में इस बार भी आयोजित किए जाने पर आव्हान किया तथा सभी से अपनी भूमिका निर्वाह करने का आग्रह किया। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 25 अगस्त जन्माष्टमी के दिन राजगढ़ नाका गरबा परिसर में कार्यालय का शुभारंभ करने के साथ ही कौन बनेगा कन्हैया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजन के बारे कहा कि इस स्पर्धा में नर्सरी से कक्षा 5वीं तक बच्चों को लिया जाएगा। 1 सितम्बर को कॅलैंडर का विमाचन किया जाएगा तथा नगर एवं जिले के 100 धार्मिक स्थलों पर 2-2 कार्यकर्ता पहुंचकर मंदिर के महंत पूजारी एवं प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में केलेकडर का विमोचन होगा। 17 सितंबर को आजादी की 70वीं वर्षगांठ पर जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम के तहत पूरे जिले के युवाओं की भव्य तिरंगा यात्रा का नगर मे आयोजन होगा। 18 सितम्बर को गा्रमीण प्रभाग की बैठक स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा स्थल पर आयोजित होगी जिसमे 10 किलोंमीटर की परिधि के ग्रामीण अचलों के सभी तड़वियों का सम्मान समारोह आयोजित कर बैठक का आयोजन किया जाएगा। 25 सितम्बर को नवदुर्गा महोत्सव को लेकर वृहद बैठक का आयोजन होगा जिसमें सभी समाजों एवं नगर के गणमान्यजनों को आमत्रित कर उनके अमूल्य सुझावों को लिया जाएगा। 26 सितम्बर को प्रात: 10 बजे प्रचार रथ को बस स्टैंड स प्रचार प्रसार के लिये रवाना किया जाएगा, तथा सायंकाल एमटू परिसर में सभी समाजों की बैठक आयोजित होगी। 27 सितंबर को महोत्सव को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जावेगा एवं 29 सितंबर को नगर में भव्य निवेदन यात्रा निकाली जाकर नवदुर्गा चल समारोह में नगरवासियों को सहभागी होने के लिए अपील की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.