लॉटरी में बोलेरो गाड़ी खुलने का झांसा देकर युवक से 30 हजार रुपए ठगे

May

राजेश बैरागी@भगोर

भगोर के नजदीकी गुंदीपाडा के एंजनपुरा का एक युवक गत दिनों सायबर ठगी का शिकार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक कमलेश मकवाना को अपने मोबाइल  पर फोन आया कि आप फेसबुक चलाते है और जबरदस्त लाइक, कमेंट्स करते है इसलिये आपको फेसबुक की लॉटरी में विजेता चुना गया है और आपको विजेता के तौर पर बोलेरो गाड़ी इनाम में खुली है । यह सुनकर ग्राम का भोलाभाला युवक जो कि पेशे से ड्राइवरी का कार्य करता है और अपने काम की बात सुनकर बात को आगे बढ़ाई। उस व्यक्ति ने जो खुद को जगदीश प्रसाद बता रहा था उसने इमोशनल बाते कर पैसों की डिमांड प्रारम्भ कर दी और अपना अकाउंट नम्बर दिया। पहले मात्र 2000 रुपये डालने को कहा। जब कमलेश ने उक्त व्यक्ति की बात में आकर ये राशि उस खाते में डाल दी तो फिर उसने गाड़ी की डिलीवरी चार्ज और गाड़ी के कागजात के नाम पर और भी राशि की फरमाइश शुरू कर दी । कमलेश ने उसकी बातों में आकर बार बार खाते में राशि ट्रांसफर करता रहा। इस तरह उसने 30 हजार से ज्यादा की रकम उसके खाते में डाल दी । फिर उस व्यक्ति ने झाबुआ में बोलेरो की डिलीवरी करने की तारीख दी। तब उस दिन कमलेश अपने मित्र के साथ पूरे दिन इंतजार करता रहा, पर कोई गाडी नही आई। अब कमलेश के फोन करने पर उस सामने वाले का नम्बर स्विच ऑफ आने लगा। तब कमलेश को लगा कि मै ठगी का शिकार हो चुका हूं। बाद में लोहों ने उसे आवेदन करने की सलाह दी। अब उसने पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ में सायबर ठगी का आवेदन  दिया है । साथ मे बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर की फोटोकॉपी भी लगाई है।