करीब 60 किलोमीटर रोजाना पैदल चलते थे भक्त मंडल के सदस्य

May

अशोक बलसोरा @ झाबुआ लाइव 

पारा नगर के समीप ग्राम लखपुरा में नदी के पास स्थित निर्माणाधीन द्विव्य शिव मंदिर जहाँ दो शिवलिंग एक साथ विराजमान है, इस देवस्थान के पुजारी भाई मांगीलाल झणिया एवं उनके साथी विजेंद्र भाई ग्राम वलोला, केरम भाई बेहड़ी, संजू भाई ग्राम सेमलखेड़ी ये चार लोगों का भक्त मण्डल पारा से पैदल यात्रा करते हुए पहले पावागढ़ माता जी पहुंचा।

यहां से डाकोर रणछोड़राय से चोटिला चामुंडा माताजी से द्वारका द्वारकाधीश, भेट द्वारका से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर क्षेत्र के लिये सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर पैदल चल कर 20 दिनों में यह यात्रा पूर्ण की। सकुशल पारा पहुँचने पर पारा के रामायण मण्डल द्वारा इन यात्रियों का स्वागत किया गया। यात्रियों द्वारा शिव मंदिर पर सहभोज का आयोजन किया गया।