भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल
गत वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया पिटोल से झाबुआ पिटोल से राणापुर वाया मंडी मंडली , डेकल चोरा भोयरा, काला पीपल वाया राणापुर एवं झाबुआ को जोड़ने वाले रोड पर संकेतक नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अभी तो लॉक डाउन चल रहा है। इसलिए ट्रैफिक का दबाव कम है परंतु अभी भी इस रोड पर मोटरसाइकिल टकराने से दुर्घटनाएं हो रही है। 2 दिन पूर्व चोरा चौकड़ी के पास अंधे मोड़ की वजह से दो मोटरसाइकिल में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दूसरी मोटरसाइकिल वाले के हाथ पैर टूट गए । अभी तो लॉक डाउन चल रहा है परंतु लाक डाउन से पहले इस रोड पर झाबुआ राणापुर जाने के लिए बस, चारपहिया, तीन पहिया वाहन, दोपहिया वाहन सैकड़ों की संख्या में रोजाना झाबुआ और राणापुर के लिए चलते हैं । वही राणापुर से दाहोद जाने के वाले व्यापारी बीमार आए दिन लोग इसी रोड से आवागमन करते हैं ।
इस रोड पर दोनों तरफ झाड़ियां होने इस रोड पर दुर्घटनाएं होने का हमेशा अंदेशा बना रहता है। लोक निर्माण विभाग दोनों तरफ की झाड़ियां कटवाए एवं रोड को साफ सुथरा बनाए और तो और रोड के आसपास में बने घर वालों ने मिट्टी और पत्थरों से असंतुलित गति अवरोधक बना रखे हैं। इस वजह से भी दुर्घटनाएं होती है वैसी है। अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा अति शीघ्र संकेतक नहीं लगाई तो भविष्य में न जाने कितनी दुर्घटनाओं में लोगों की जानकारी होती है जान जा सकती है।
,)