बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात कर रहा युवक डिवाइडर से टकराया, दो ऑपरेशन के बाद भी होश नहीं

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबडी के प्रेमा पिता ललवा परमार उम्र 25 वर्ष अपनी पत्नी के साथ अपने भानजी की सगाई करने गुजरात के जेसावाडा में गया था, जब सगाई करके घर वापस लौट रहे थे कि मोबाइल पर कॉल आया, इस दौरान प्रेमा ने बाइक चलाते वक्त बात करने लग गया और मोद नदी के घाटी पर अचानक ही बाइक का बैलेंस बिगड़ गया जिससे बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे युवक प्रेमा को सिर में गंभीर चोटे आई। इसके पश्चात आसपास के ग्रामीणों ने 108 को सूचना दी जिसके बाद जिला चिकित्सालय इलाज हेतु गंभीर घायल युवक को पहुंचाया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसे तुरंत गुजरात के दाहोद रैफर किया। दाहोद के सैफी चिकित्सालय में युवक का ऑपरेशन किया गया, परंतु हालात में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टर का कहना है कि युवक को हैड इंज्यूरी है और जिसके बाद युवक को गुजरात के अहमदाबाद शहर ले जाया गया जहां फिर से ऑपरेशन किया गया लेकिन युवक को होश नहीं आया। परिजन दुर्घटना के पश्चात सदमे में है और उनका कहना है कि घर में कमाने वाला सिर्फ प्रेमा ही है।